SBI एफडी या पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम, कहां निवेश करने पर मिलेगा 5 साल में ज्यादा रिटर्न, समझें यहां
SBI FD vs Post Office TD Scheme: कई सीनियर सिटीजन आज भी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में ही रिटायरमेंट के पैसे निवेश करना पसंद करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक स्टेट बैंक या पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम यानी टर्म डिपॉजिट स्कीम में से किसी एक में निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको दोनों के ब्याज दर और लाभ के बारे में बता रहे हैं.
स्टेट बैंक की एफडी स्कीम की बात करें तो यह बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए ग्राहकों को एफडी स्कीम ऑफर कर रहा है. इसमें सामान्य ग्राहकों को 3.00 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है.
वहीं एसबीआई सीनियर सिटीजन को 3.50 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक अपनी स्पेशल एफडी स्कीम अमृत कलश (444 दिन की एफडी) के तहत सामान्य लोगों को 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.60 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. यह स्पेशल स्कीम केवल 15 अगस्त , 2023 तक के वैलिड है.
वहीं पोस्ट ऑफिस भी अपने ग्राहको को 1 से लेकर 5 साल तक की अवधि के लिए एफडी स्कीम ऑफर कर रहा है. टर्म डिपॉजिट स्कीम के तहत 1 साल की एफडी पर 6.9 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है.
वहीं पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्कीम की 2 साल की एफडी पर 7 फीसदी, 3 साल की एफडी पर 7 फीसदी और 5 साल की अवधि की एफडी पर 7.5 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है.
ध्यान देने वाली बात ये है कि एसबीआई और पोस्ट ऑफिस की 5 साल से अधिक की एफडी पर इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत 1.50 लाख रुपये की छूट मिलती है.
ऐसे में 5 साल की अवधि के लिए अगर आप पैसे निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस आपके लिए बेहतर विकल्प है क्योंकि इसमें सामान्य लोगों को भी 7.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर मिल रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -