एक्सप्लोरर
RD Rates: जानिए बैंकों, पोस्ट ऑफिस में कौन दे रहा है रेकरिंग डिपॉजिट पर शानदार रिटर्न, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/07/bff0bc1f21d4e16f322b4d07cbfc97c4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रतिकात्मक फोटो
1/6
![Recurring Deposit Rates: अगर एक अवधि के बाद पास आपको निश्चित राशि चाहिए जिसके चलते आप बचत करने की प्लानिंग कर रहे हैं क्योंकि आप एकमुश्त रकम देने में सक्षम नहीं है तो रेकरिंग डिपाजिट आपके फाइनैंशियल गोल को पूरा करने के लिए निवेश का सबसे बेहतर माध्यम साबित हो सकता है. आप अपनी आय से हर महीने एक निश्चित तारीख को एक निश्चित रकम रेकरिंग खाते में जमा कर सकते हैं. जब आपको पैसे चाहिए उस हिसाब से उतनी अवधि का रेकरिंग खाता खोल सकते हैं. आपको बता दें रेकरिंग डिपाॉजिट पर 5 लाख रुपये तक का बीमा भी प्रदान किया जाता है. ये बताना भी जरुरी है कि रेकरिंग डिपॉजिट में निवेश पर कोई टैक्स छूट का लाभ नहीं मिलता है. वहीं 40,000 रुपये से ज्यादा ब्याज कमाने पर 10 फीसदी टीडीएस काट लिया जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/08cc9a2857b84808f2fe66e57361e503118fe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Recurring Deposit Rates: अगर एक अवधि के बाद पास आपको निश्चित राशि चाहिए जिसके चलते आप बचत करने की प्लानिंग कर रहे हैं क्योंकि आप एकमुश्त रकम देने में सक्षम नहीं है तो रेकरिंग डिपाजिट आपके फाइनैंशियल गोल को पूरा करने के लिए निवेश का सबसे बेहतर माध्यम साबित हो सकता है. आप अपनी आय से हर महीने एक निश्चित तारीख को एक निश्चित रकम रेकरिंग खाते में जमा कर सकते हैं. जब आपको पैसे चाहिए उस हिसाब से उतनी अवधि का रेकरिंग खाता खोल सकते हैं. आपको बता दें रेकरिंग डिपाॉजिट पर 5 लाख रुपये तक का बीमा भी प्रदान किया जाता है. ये बताना भी जरुरी है कि रेकरिंग डिपॉजिट में निवेश पर कोई टैक्स छूट का लाभ नहीं मिलता है. वहीं 40,000 रुपये से ज्यादा ब्याज कमाने पर 10 फीसदी टीडीएस काट लिया जाता है.
2/6
![एसबीआई RD की ब्याज दर देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई अपने आरडी और एफडी पर एक समान ब्याज प्रदान करता है. रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट न्यूनत्तम 12 महीने और अधिकतम 120 महीनों के लिए खोला जा सकता है. एसबीआई 1 साल के रेकरिंग डिपाॉजिट पर 4.60 फीसदी और 5 साल या उससे ज्यादा की मैच्योरिटी पर 5.50 फीसदी ब्याज दे रहा है. सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/86a3ab6f84229f96cab61ac823be18f36c401.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एसबीआई RD की ब्याज दर देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई अपने आरडी और एफडी पर एक समान ब्याज प्रदान करता है. रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट न्यूनत्तम 12 महीने और अधिकतम 120 महीनों के लिए खोला जा सकता है. एसबीआई 1 साल के रेकरिंग डिपाॉजिट पर 4.60 फीसदी और 5 साल या उससे ज्यादा की मैच्योरिटी पर 5.50 फीसदी ब्याज दे रहा है. सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा.
3/6
![Yes Bank RD रेट्स यस बैंक में आप 6 महीने से लेकर 10 साल तक के लिए रेकिंग डिपॉजिट अकाउंट खुलवा सकते हैं. जय बैंक का रेकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज दर 4.75 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी मिलता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/c8a7695cb31f820697a735e5d0f2ed84cd5e7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Yes Bank RD रेट्स यस बैंक में आप 6 महीने से लेकर 10 साल तक के लिए रेकिंग डिपॉजिट अकाउंट खुलवा सकते हैं. जय बैंक का रेकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज दर 4.75 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी मिलता है.
4/6
![एचडीएफसी बैंक के रेकरिंग डिपॉजिट रेट्स एचडीएफसी बैंक में आप रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खुलवा सकते हैं. 6 महीने से लेकर 120 महीने तक की अवधि के लिए खाता खुलवाया जा सकता है. रेकरिंग डिपॉजिट पर एचडीएफसी बैंक 3.75 फीसदी से 5.75 फीसदी तक ब्याज देता हैं. एचडीएफसी बैंक 5 साल के अवधि वाले रेकरिंग डिपॉडिट पर 5.75 फीसदी ब्याज दे रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/4ba64e49025e3c9382823f0160b1c2c751c7b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एचडीएफसी बैंक के रेकरिंग डिपॉजिट रेट्स एचडीएफसी बैंक में आप रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खुलवा सकते हैं. 6 महीने से लेकर 120 महीने तक की अवधि के लिए खाता खुलवाया जा सकता है. रेकरिंग डिपॉजिट पर एचडीएफसी बैंक 3.75 फीसदी से 5.75 फीसदी तक ब्याज देता हैं. एचडीएफसी बैंक 5 साल के अवधि वाले रेकरिंग डिपॉडिट पर 5.75 फीसदी ब्याज दे रहा है.
5/6
![पोस्ट ऑफिस RD की ब्याज दर पोस्ट ऑफिस के रेकरिंग डिपॉजिट पर 5 साल (60 महीने) की अवधि के लिए 5.8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. ये ब्याज दर जुलाई से सितंबर तिमाही के बीच अवधि के लिए निर्धारित की गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/4bf5380d4fb27541afcd99c003340cb395fa6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पोस्ट ऑफिस RD की ब्याज दर पोस्ट ऑफिस के रेकरिंग डिपॉजिट पर 5 साल (60 महीने) की अवधि के लिए 5.8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. ये ब्याज दर जुलाई से सितंबर तिमाही के बीच अवधि के लिए निर्धारित की गई है.
6/6
![आईसीआईसीआई बैंक की RD रेट्स आईसीआईसीआई बैंक में आप 6 महीने से 10 साल तक अवधि का आरडी अकाउंट खुलवा सकते हैं. 3 से 5 साल की अवधि के रेकरिंग डिपॉजिट के लिए 5.70 फीसदी मिल रहा है. आईसीआईसीआई बैंक 5 साल से ऊपर के रेकरिंग डिपॉजिट के लिए 5.75 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/d3d92f90e47ed60efb9b61b17b64216440614.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईसीआईसीआई बैंक की RD रेट्स आईसीआईसीआई बैंक में आप 6 महीने से 10 साल तक अवधि का आरडी अकाउंट खुलवा सकते हैं. 3 से 5 साल की अवधि के रेकरिंग डिपॉजिट के लिए 5.70 फीसदी मिल रहा है. आईसीआईसीआई बैंक 5 साल से ऊपर के रेकरिंग डिपॉजिट के लिए 5.75 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है.
Published at : 11 Jul 2022 12:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)