Highest Salary: इन देशों में टैक्स कटौती के बाद मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, देखिए लिस्ट में भारत का स्थान
Highest Salary After Tax: वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स ने टैक्स कटौती के बाद सबसे ज्यादा औसत सैलरी वाले देशों की एक लिस्ट बनाई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजानते हैं कि इस लिस्ट में टॉप 5 देश कौन से हैं और इसमें भारत का कौन सा स्थान हैं.
इस लिस्ट में नंबर वन पर है यूरोप का देश स्विट्जरलैंड. यह लोगों की औसतन सैलरी 6,144 डॉलर है.
इस सूची में दूसरे स्थान पर सिंगापुर का नाम है. इस देश में नागरिकों की टैक्स जमा करने के बाद औसत इनकम 4,923 डॉलर है.
तीसरे नंबर पर यूरोप का देश लक्समबर्ग है. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स के मुताबिक यहां लोगों को एवरेज सैलरी 4,918 डॉलर है.
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर अमेरिका नाम आता है. इस देश में नागरिकों की एवरेज सैलरी 4,232 डॉलर है.
वहीं आइसलैंड का नाम इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है जहां लोगों की औसतन आय टैक्स जमा करने के बाद 4,100 डॉलर है.
इस लिस्ट में भारत का नाम 64वें स्थान पर है जहां लोगों की टैक्स जमा करने के बाद औसत आय 568 डॉलर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -