एक्सप्लोरर
The Invisible House: नाम ‘अदृश्य’, कीमत 150 करोड़ रुपये... किसी को दिखाई नहीं देता है ये घर!
Invisible House Joshua Tree: इस घर को शीशों की मदद से इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह अपने लैंडस्कैप में पूरी तरह से खो जाता है. इसी कारण घर का नाम भी अदृश्य रखा गया है...
![Invisible House Joshua Tree: इस घर को शीशों की मदद से इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह अपने लैंडस्कैप में पूरी तरह से खो जाता है. इसी कारण घर का नाम भी अदृश्य रखा गया है...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/22/6992620e4ca352f092709da580283f901684761996496685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिक्री के लिए लिस्ट हुई प्रॉपर्टी
1/8
![आपने एक से बढ़कर एक लग्जरी घरों के बारे में देखा-सुना होगा. राजमहलों वाली भव्यता से लेकर आसमान को छूने वाली ऊंची-ऊंची कई इमारतें दुनिया भर में मौजूद है, लेकिन क्या आपने किसी ऐसे घर के बारे में सुना है, जो किसी को दिखाई ही नहीं देता है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/22/18e2999891374a475d0687ca9f989d8303563.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपने एक से बढ़कर एक लग्जरी घरों के बारे में देखा-सुना होगा. राजमहलों वाली भव्यता से लेकर आसमान को छूने वाली ऊंची-ऊंची कई इमारतें दुनिया भर में मौजूद है, लेकिन क्या आपने किसी ऐसे घर के बारे में सुना है, जो किसी को दिखाई ही नहीं देता है?
2/8
![आज हम आपको ऐसे ही एक घर के बारे में बताने जा रहे हैं. इस घर को शीशों की मदद से इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह अपने लैंडस्कैप में पूरी तरह से खो जाता है. इसी कारण घर का नाम ‘दी इनविजिबल हाउस’ रखा गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/22/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf158fc51.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज हम आपको ऐसे ही एक घर के बारे में बताने जा रहे हैं. इस घर को शीशों की मदद से इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह अपने लैंडस्कैप में पूरी तरह से खो जाता है. इसी कारण घर का नाम ‘दी इनविजिबल हाउस’ रखा गया है.
3/8
![इस घर को बिक्री के लिए एयरबीएनबी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इसकी लिस्टिंग प्राइस 18 मिलियन डॉलर है. यानी आप भारतीय रुपये में करीब 150 करोड़ का भुगतान कर यह घर खरीद सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/22/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd928027.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस घर को बिक्री के लिए एयरबीएनबी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इसकी लिस्टिंग प्राइस 18 मिलियन डॉलर है. यानी आप भारतीय रुपये में करीब 150 करोड़ का भुगतान कर यह घर खरीद सकते हैं.
4/8
![यह घर बना है अमेरिका के जोशुआ ट्री डाउनटाउन में. अपनी जबरदस्त कीमत के कारण यह एयरबीएनबी पर लिस्टेड जोशुआ ट्री की सबसे महंगी प्रॉपर्टी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/22/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c4880080ec0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह घर बना है अमेरिका के जोशुआ ट्री डाउनटाउन में. अपनी जबरदस्त कीमत के कारण यह एयरबीएनबी पर लिस्टेड जोशुआ ट्री की सबसे महंगी प्रॉपर्टी है.
5/8
![ग्लास से बना यह मॉडर्न आर्किटेक्चर 67.5 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें 5,500 स्क्वेयर फीट का लिविंग स्पेस है. यह घर जोशुआ ट्री नेशनल पार्क के पास में ही स्थित है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/22/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b632ac.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ग्लास से बना यह मॉडर्न आर्किटेक्चर 67.5 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें 5,500 स्क्वेयर फीट का लिविंग स्पेस है. यह घर जोशुआ ट्री नेशनल पार्क के पास में ही स्थित है.
6/8
![लिस्टिंग के अनुसार, इस घर में कई शानदार सुविधाएं दी गई हैं, जिनमें 3 बेडरूम, 4 बाथरूम और 100 फीट का इनडोर पूल शामिल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/22/032b2cc936860b03048302d991c3498fded76.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लिस्टिंग के अनुसार, इस घर में कई शानदार सुविधाएं दी गई हैं, जिनमें 3 बेडरूम, 4 बाथरूम और 100 फीट का इनडोर पूल शामिल है.
7/8
![इस घर को बनाने में पर्यावरण का भी ध्यान रखा गया है. इनविजिबल हाउस रूफटॉप सोलर सिस्टम से लैस है. इसकी छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं, जो घर की सारी जरूरतों के लिए पर्याप्त बिजली बनाने में सक्षम है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/22/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e566022d07.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस घर को बनाने में पर्यावरण का भी ध्यान रखा गया है. इनविजिबल हाउस रूफटॉप सोलर सिस्टम से लैस है. इसकी छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं, जो घर की सारी जरूरतों के लिए पर्याप्त बिजली बनाने में सक्षम है.
8/8
![इस घर को डिजाइन किया है फिल्म प्रोड्यूसर क्रिस हैनली ने, जो अभी इसके मालिक भी हैं. मजेदार है कि हैनली को बिक्री से पहले से ही यह घर कमाई करने लगा है. लोग दूर-दूर से इसे देखने आ रहे हैं और तस्वीरें निकाल रहे हैं, जिसके लिए हैनली फीस वसूल रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/22/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef5d153.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस घर को डिजाइन किया है फिल्म प्रोड्यूसर क्रिस हैनली ने, जो अभी इसके मालिक भी हैं. मजेदार है कि हैनली को बिक्री से पहले से ही यह घर कमाई करने लगा है. लोग दूर-दूर से इसे देखने आ रहे हैं और तस्वीरें निकाल रहे हैं, जिसके लिए हैनली फीस वसूल रहे हैं.
Published at : 22 May 2023 07:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)