सीनियर सिटीजन के लिए चार बेस्ट स्कीम, 8.2 फीसदी तक का ब्याज और टैक्स छूट का मिलेगा लाभ
वरिष्ठ नागरिकों के लिए यहां चार बचत योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है. आइए जानते हैं किस योजना में कितना और कौन कौन से लाभ उठा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसबसे पहला नाम आता है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम का, जो छोटी बचत योजना के तहत आता है. इस योजना के तहत अधिकतम 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. यह योजना 1.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट भी देती है. इसके तहत ब्याज दर 8.2 फीसदी है और पांच साल की मैच्योरिटी पीरियड है.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) में सीनियर सिटीजन को 7.4 फीसदी का सालाना ब्याज देती है. इस योजना के तहत कम से कम 1.5 लाख रुपये और अधिकतम 15 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है. योजना में टैक्स छूट नहीं है, लेकिन आप इसके तहत लोन ले सकते हैं. योजना मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर पेंशन देती है.
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत 9 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. ब्याज 7.4 फीसदी है और 5 साल की मैच्योरिटी है. यह निवेश के पांच साल बाद रेगुलर इनकम का लाभ देती है.
सीनियर सिटीजन एडफी स्कीम में 60 साल का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है. सभी बैंक सीनियर सिटीजन को अलग-अलग टेन्योर पर अलग-अलग ब्याज दर प्रोवाइड कराते हैं.
आप इन सभी योजनाओं में से अपने आवश्यकता अनुसार निवेश कर सकते हैं. ये योजनाएं सरकार की ओर से चलाई जाती हैं, जिस कारण इनकम की पूरी गारंटी होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -