Suhana Khan Property: किंग खान की बेटी करेगी खेती? समंदर किनारे खरीदी करोड़ों की जमीन, रजिस्ट्री में बताया फार्म लैंड
बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों सुर्खियों में हैं. जल्दी ही एक्टिंग में वह करियर शुरू करने जा रही हैं. इस बीच उन्होंने करोड़ों की एक प्रॉपर्टी खरीदकर अलग से सुर्खियां बटोर ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appईटी की एक खबर के अनुसार, सुहाना ने यह प्रॉपर्टी मुंबई के मशहूर अलीबाग इलाके में ली है, जहां पहले से सिनेमा और क्रिकेट की दुनिया के कई मशहूर हस्तियों की प्रॉपर्टी हैं.
खबर के अनुसार, सुहाना खान ने जो प्रॉपर्टी खरीदी है, उसमें पहले से घर भी बना हुआ है. पूरी जमीन 1.5 एकड़ की है, जिसमें 1,750 स्क्वेयर फीट में घर बना हुआ है.
सुहाना की यह प्रॉपर्टी समुद्र के किनारे स्थित है. इस इलाके में सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण जैसी मशहूर हस्तियों की प्रॉपर्टी भी हैं.
बताया जा रहा है कि सुहाना खान ने यह प्रॉपर्टी 12.91 करोड़ रुपये में खरीदी है. इसकी रजिस्ट्री 1 जून को हुई है और सिर्फ स्टाम्प ड्यूटी के रूप में 77.46 लाख रुपये चुकाए गए हैं.
पिछले कुछ महीनों के दौरान मुंबई में कई बड़ी प्रॉपर्टी डील देखने को मिली हैं. सुहाना की डील इस कड़ी में सबसे नई है. पिछले साल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इसी इलाके में करीब 19.24 करोड़ रुपये में 8 एकड़ की जमीन खरीदी थी.
एचटी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सुहाना ने यह प्रॉपर्टी तीन बहनों अंजलि, रेखा और प्रिया खोट से खरीदी है, जिन्हें यह प्रॉपर्टी विरासत में मिली है.
इसी इलाके में शाहरुख खान का एक बंगला भी स्थित है. शाहरुख खान ने समुद्र किनारे बने इसी बंगले में अपना 52वां जन्मदिन मनाया था.
एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, संबंधित भूखंड को डील में कृषि भूमि के रूप में दर्शाया गया है. इसकी रजिस्ट्री देजा वु फार्म प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर हुई है.
सुहाना इसी साल अप्रैल में एक कॉस्मेटिक ब्रांड की ब्रांड एंबैसडर बनी हैं. वह जल्दी ही जोया अख्तर निर्देशित फिल्म दी आर्चीज में नजर आने वाली हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -