Ex-Dividend Stocks: इस सप्ताह कमाई करा सकते हैं ये 33 शेयर, जानें कब तक मिलने वाला है मौका
Share Market News: शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स स्थिर और नियमित कमाई करने के लिए डिविडेंड स्टॉक्स पर काफी ध्यान देते हैं. डिविडेंड स्टॉक ऐसे शेयरों को कहते हैं, जो अपने निवेशकों को ठीक-ठाक लाभांश का भुगतान करते हैं. ऐसे इन्वेस्टर्स के लिए आने वाला सप्ताह काफी शानदार साबित होने वाला है. 19 से शुरू हो रहे इस कारोबारी सप्ताह के दौरान कई बड़ी कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड (Ex-Dividend Stocks) होने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतिमाही सीजन के जोर पकड़ते ही दनदान कंपनियां लाभांश का ऐलान करने लगती हैं. अभी भी वहीं सीजन चल रहा है, इस कारण हर सप्ताह कई कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. इस सप्ताह के दौरान एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा एलक्सी, टाटा मोटर्स, सिएट जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. मजेदार है कि सप्ताह के दौरान हर रोज एक से ज्यादा शेयर एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं और पूरे सप्ताह के दौरान एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों की संख्या 33 है.
19 जून (सोमवार): सप्ताह के पहले दिन हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर एक्स डिविडेंड हो रहे हैं. यह कंपनी 22 रुपये का अंतिम लाभांश दे रही है. इसके अलावा ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशन ऑफ गोवा, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन और फ्यूचरिस्टिक सॉल्यूशंस के शेयर भी सोमवार को एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं.
20 जून (मंगलवार): मंगलवार को एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों में सिएट लिमिटेड का नाम सबसे बड़ा है. यह 12 रुपये का अंतिम लाभांश दे रही है. इसके अलावा सेरा सैनिटीवेयर 50 रुपये प्रति शेयर का और बैंक ऑफ इंडिया 2 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने वाला है. न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज, मेघमणि फाइनकेम, मेघमणि ऑर्गेनिक्स और सागर सीमेंट्स भी मंगलवार को ही एक्स-डिविडेंड हो रही हैं.
21 जून (बुधवार): सप्ताह के तीसरे दिन पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड का शेयर एक्स-डिविडेंड होगा, जो 20 रुपये प्रति शेयर की दर से लाभांश देने वाली है. इसके अलावा ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड, पैनसोनिक कार्बन लिमिटेड, श्री दिग्विजय सीमेंट कंपनी लिमिटेड, सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड और विमता लैब्स लिमिटेड लाभांश देने जा रही है.
22 जून (गुरुवार): सप्ताह के चौथे दिन टाटा एलक्सी और टाटा स्टील की बारी आएगी, जो क्रमश: 60 रुपये और 3.6 प्रति शेयर की दर से अंतिम लाभांश देने वाली हैं. इनके अलावा रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर लिमिटेड, ईमुद्रा लिमिटेड, सॉलिटेयर मशीन टूल लिमिटेड और वीटीएम लिमिटेड के शेयर भी 22 जून को एक्स डिविडेंड हो रहे हैं.
23 जून (शुक्रवार): सप्ताह के अंतिम दिन एक्स-डिविडेंड होने वालों में कई बड़े नाम हैं. इस दिन जीएचसीएल लिमिटेड, पंजाब नेशनल बैंक, रेमंड लिमिटेड, टोरेंट फार्मा, मेडिको इंटरकॉन्टिनेंटल, डालमिया भारत लिमिटेड, धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स, ड्यूट्रॉन पॉलीमर्स, प्लस्टिब्लेन्ड्स इंडिया, स्काई सिक्योरिटीज और स्काई इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -