Share Market This Week: इस हफ्ते थोड़ा संभलकर करना होगा कारोबार, इन फैसलों पर नजर रखेंगे तो बचे रहेंगे
आंकड़ों से संकेत मिल रहे हैं कि निफ्टी 21,000 के पार आसानी से चला जाएगा. इसके 21,500 तक पहुंचने की पूरी उम्मीद है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडॉम्स इंडस्ट्रीज और इंडिया शेल्टर के IPO 13 से 15 दिसंबर के बीच खुलने वाले हैं. दोनों कंपनियां करीब 1,200 करोड़ रुपये के इश्यू जारी करेंगी. इसके अलावा प्रेस्टोनिक, एसजे लॉजिस्टिक्स, श्री ओएसएफएम ई-मोबिलिटी और सियाराम रीसाइक्लिंग के IPO भी 14 से 18 दिसंबर के बीच लांच होंगे.
ब्रेंट क्रू़ड ऑयल के भाव में भी नरमी रहने के संकेत हैं. अभी इसमें तेजी न आने से बाजार को सपोर्ट मिला है. भारत में अधिकतर क्रूड ऑयल आयात किया जाता है.
दिसंबर में अब तक एफआईआई इनफ्लो करीब 10,900 करोड़ रुपये रहा है. इस वजह से भारतीय बाजार लगातार नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहे हैं. विदेशी निवेशकों की खरीदारी अभी भी जारी रह सकती है.
12 दिसंबर को भारत में नवंबर के लिए खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी होंगे. इसे 5.5-6% रहने का अनुमान है. इसी दिन इंडस्ट्रियल और मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन के आंकड़े भी जारी होंगे. इसके अलावा 14 दिसंबर को थोक महंगाई दर के आंकड़े भी आएंगे.
यूरोपीय केंद्रीय बैंक और बैंक ऑफ इंग्लैंड भी 14 दिसंबर को ब्याज दरों पर फैसला लेंगे. अगले हफ्ते अमेरिका, यूरोप, जापान और ब्रिटेन के मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज आंकड़े भी जारी होंगे.
अमेरिका में 12 दिसंबर को जारी होने वाले महंगाई के आकंड़ों पर सबकी नजर है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि अमेरिका में महंगाई दर स्थिर रह सकती है.
13 दिसंबर को फेडरल रिजर्व बैठक के फैसले पर आपको नजर रखनी होगी नवंबर में रोजगार के आंकड़े और बेरोजगारी दर को लेकर फेड के बयान पर सभी की निगाहें रहेंगी. विशेषज्ञों का मानना है कि फेड भी बिना बदलाव के ब्याज दरों को 5.25-5.5% पर बरकरार रख सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -