Dividend Stocks: टाटा, महिंद्रा और पिरामल समेत ये शेयर अगले 5 दिन में कराएंगे डिविडेंड से कमाई
पहले दिन जियोजीत फाइनेंशियल (1.5 रुपये), जीएचसीएल (12 रुपये), जीएचसीएल टेक्सटाइल्स (0.5 रुपये), लॉयड्स एंटरप्राइजेज (0.1 रुपये) और टाटा कम्युनिकेशंस (16.7 रुपये) के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसप्ताह के दूसरे दिन एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों में एपिग्रल (5 रुपये) और स्वास्तिका इन्वेस्टमेंट (2 रुपये) के नाम शामिल हैं.
डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज और ज्योति लैब्स लिमिटेड के शेयर बुधवार को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाले हैं. दोनों कंपनियों के शेयरधारकों को क्रमश: 1.25 रुपये और 3.5 रुपये प्रति शेयर की दर से फाइनल डिविडेंड मिलने जा रहा है.
गुरुवार को बालाजी एमाइन्स (11 रुपये), एसकेएफ इंडिया (130 रुपये), टाटा पावर (2 रुपये) और टाइड वाटर ऑयल इंडिया (2 रुपये) के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाले हैं.
सप्ताह के अंतिम दिन एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों की लिस्ट लंबी है. उस दिन 3एम इंडिया (160 रुपये फाइनल डिविडेंड और 525 रुपये स्पेशल डिविडेंड), ऑलसेक टेक (15 रुपये), अपोलो टायर्स (6 रुपये), एस्ट्राजेनेका फार्मा (24 रुपये) की बारी है.
उनके अलावा भारत फॉर्ज (6.5 रुपये), बायोकॉन (0.5 रुपये), महिंद्रा एंड महिंद्रा (21 रुपये), नवीन फ्लोरीन (7 रुपये), न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर (12.5 रुपये), पिरामल एंटरप्राइजेज (10 रुपये) और वेलस्पन एंटरप्राइजेज (3 रुपये) भी शुक्रवार को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -