Shark Tank India: नई कंपनियों को पैसे देने में सबसे आगे हैं शार्क टैंक इंडिया के ये तीन जज
शार्क टैंक इंडिया बिजनेस व स्टार्टअप पर फोकस्ड एक रियलिटी शो है. इस प्रयोग को भारत में ठीक-ठाक पसंद किया गया है. यही कारण है कि शो के निर्माता अब तक इसके दो सीजन ला चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस शो की खास बात है कि इसमें एक तरफ दर्शकों को मनोरंजन तो मिलता ही है, साथ ही उन्हें उद्यमिता के बारे में भी सीखने को मिलता है. वहीं दूसरी ओर नए उद्यमियों को फंडिंग जुटाने का एक बढ़िया मंच मिल जाता है.
इसके पहले सीजन में सात जज थे, जबकि दूसरे सीजन में छह. पहले सीजन में शो का हिस्सा रहे अशनीर ग्रोवर और गजल अलघ दूसरे सीजन में नजर नहीं आए. वहीं दूसरे सीजन में अमित जैन नया चेहरा बने.
यह दरअसल सफल अमेरिकी शो शार्क टैंक यूएसए का भारतीय रूपांतरण है. अब इसका तीसरा एपिसोड लाने की तैयारी चल रही है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है.
फंडिंग की बात करें तो शार्क टैंक इंडिया को लेकर Redseer ने एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार, इस शो में अब तक 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की फंडिंग की जा चुकी है.
रिपोर्ट के अनुसार, फंड देने के मामले में सबसे आगे बोट के को-फाउंडर अमन गुप्ता रहे हैं. उन्होंने अब तक 70 डील फाइनल की है और स्टार्टअप्स को 24.6 करोड़ रुपये की फंडिंग दी है.
इस मामले में दूसरे नंबर पर लेंसकार्ट के पीयूष बंसल हैं. बंसल ने शार्क टैंक इंडिया के मंच से 67 डील फाइनल की है और उनमें 21.55 करोड़ रुपये लगाए हैं.
एमक्योर की नमिता थापर डील करने और पैसे लगाने में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 62 सौदों के माध्यम से 20.66 करोड़ रुपये की फंडिंग की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -