Shark Tank India Season 3: जब असली शार्क के साथ दिखे शार्क टैंक इंडिया के सभी जज, वायरल हैं ये तस्वीरें
अनुपम मित्तल की ये इमेज उन्हें पूरी तरह किंग वाइब्स के तौर पर दिखा रही हैं. इस इमेज में वो पानी के अंदर किंग की तरह सिंहासन पर बैठे हैं और उनके आस पास भयानकर शार्क्स दिखाई दे रहे हैं. अनुपम मित्तल पीपुल्स ग्रुप के संस्थापक और सीईओ के साथ Shaadi.com के फाउंडर भी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमन गुप्ता इस एआई इमेज में पूरी तरह रेड सूट में रेड चेयर पर बैठे हैं और बॉस की तरह के उनके लुक्स यूजर्स को पसंद आ रहे हैं. अमन गुप्ता बोट कंपनी के को-फाउंडर हैं और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर भी रहे हैं.
पीयूष बंसल इस इमेज में पेस्टल सूट में दिखाई दे रहे हैं और इमेज से कूल वाइब्स दिखा रहे हैं. उनके शेड्स काफी जंच रहे हैं. पीयूष बंसल ऑनलाइ ग्लासेस कंपनी लेंसकार्ट के फाउंडर और सीईओ हैं.
नमिता थापर जो शार्क टैंक की डॉल्फिन के तौर पर फेमस हैं इस एआई इमेज में डार्क ब्लू कलर के सूट में काफी खूबसूरत दिख रही हैं. एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की सीईओ नमिता थापर की खूबसूरती के भी फैंस कायल हैं.
अमित जैन एक बेहद विशाल शार्क के साथ दिख रहे हैं और कूल डूड जैसे लुक से यूजर्स को लुभा रहे हैं. एक यूजर ने उनसे पूछा कि वो सीजन 3 से बाहर क्यों हैं. अमित जैन CarDekho के संस्थापक और CEO हैं.
विनीता सिंह के एक हाथ में फोन और चेहरे पर किलर मुस्कान के लुक को इस एआई इमेज में और खूबसूरत तौर पर देखा जा सकता है. विनीता शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ और को-फाउंडर हैं.
शार्क टैंक इंडिया के सीजन 3 में सबसे ताजातरीन एंट्री रितेश अग्रवाल को लेकर काफी बज़ है और इस एआई इमेज में वो शार्क के साथ क्यूट सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं. रितेश अग्रवाल ओयो के फाउंडर और सीईओ हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -