कितने अमीर हैं शॉर्क टैंक इंडिया सीजन-3 के जज? जानें अनुपम मित्तल से लेकर अमन गुप्ता तक की नेटवर्थ
तीसरे सीजन के दौरान शॉर्क टैंक इंडिया सीजन-3 के जजों में शादी.कॉम के मालिक अनुपम मित्तल, boAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता, एम क्योर फार्मास्यूटिकल्स के डायरेक्टर नमिता थापर, शुगर कॉस्मेटिक्स के सीईओ विनीता सिंह और कारदेखो ग्रुप के मालिक अमित जैन होंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनमिता थापर: एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की कार्यकारी निदेशक नमिता थापर एक फेमस कारोबारी हैं, जो तीसरे सीजन के लिए शो में वापसी कर रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 600 करोड़ रुपये है.
अमन गुप्ता: टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 700 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ अमन गुप्ता अपने इंडस्ट्री में सबसे सफल ब्रांड बनाया है. वह इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने वाले पहले कारोबारी थे.
अमित जैन: कारदेखो ग्रुप के मालिक अमित जैन शॉर्क टैंक के दूसरे सीजन के दौरान एंट्री लिए थे. GQ की रिपोर्ट के अनुसार, CarDekho.com के सीईओ की कुल संपत्ति 2900 करोड़ रुपये है.
अनुपम मित्तल: टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, Shaadi.com और Makaan.com के संस्थापक अनुपम मित्तल की कुल संपत्ति 185 करोड़ रुपये है. 50 साल के इस कारोबारी OLA समेत कई बड़ी कंपनियों में निवेश किया है.
विनीता सिंह: टीओआई के अनुसार, शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ और सह-संस्थापक विनीता सिंह ने के पास 300 करोड़ रुपये का साम्राज्य है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -