एक्सप्लोरर
Shloka Ambani: अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका अंबानी की शान किसी रानी से कम नहीं, देखें इनका शाही लाइफस्टाइल
Shloka Ambani Lifestyle: अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका अंबानी की शानो-शौकत किसी रानी से कम नहीं है. अंबानी परिवार के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता के कीमती लाइफस्टाइल को जान सकते हैं.

श्लोका अंबानी
1/7

श्लोका अंबानाी अक्सर पारिवारिक और पब्लिक इवेंट्स में अपने राजसी लुक से इंप्रेस करती हैं. उनका शाही लाइफस्टाइल देखें तो वो कई लग्जरी और अल्ट्रा लग्जरी वस्तुओं की मालकिन हैं जिनमें से कुछ की झलक यहां मिल सकती है.
2/7

श्लोका ने अपने बचपन के दोस्त आकाश अंबानी के साथ 9 मार्च, 2019 को मुंबई में रॉयल सेरेमनी में शादी की थी. श्लोका और आकाश की रॉयल शादी में श्लोका का लहंगा भी रॉयल था. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक शादी के दिन उन्होंने सोने, हीरे के सेट के साथ डायमंड रानीहार भी पहना था जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये थी.
3/7

श्लोका ने अपनी शादी में करीब 10 करोड़ रुपये के गहने पहने थे. साथ ही उनके लहंगे की कीमत 5 करोड़ रुपये थी. इस लहंगे को 50,000 क्रिस्टल-सीक्वेंस और ग्लास बीड्स से सजाया गया था.
4/7

श्लोका मेहता अंबानी के पिता रसेल मेहता देश के चर्चित हीरा कारोबारी हैं जो रोजी ब्लू डायमंड्स के ओनर और सीईओ हैं. श्लोका मेहता का जन्मदिन 11 जुलाई को होता है और हाल ही में उन्होंने अपना 33वां जन्मदिन मनाया है.
5/7

इस साल 31 मई को आकाश अंबानी की पत्नी और अंबानी खानदान की बहू श्लोका मेहता ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया जिसका नाम इस कपल ने वेदा अंबानी रखा है. इससे पहले दिसंबर 2020 में आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी एक बेटे के माता-पिता बने थे जिसका नाम पृथ्वी अंबानी रखा गया है.
6/7

श्लोका मेहता की नेट वर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक यह करीब 18 मिलियन डॉलर यानी 148 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
7/7

श्लोका मेहता के पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है. श्लोका मेहता के कार कलेक्शन में मिनी कूपर, मर्सिडीज बेंज और बेंटले जैसी कारें शामिल हैं.
Published at : 25 Jul 2023 11:28 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion