एक्सप्लोरर
RBI बैठक से पहले 6 बैंकों ने FD रेट्स में किया बदलाव, यहां मिल रहा 8.25 फीसदी तक का ब्याज
भारतीय रिजर्व बैंक के एमपीसी बैठक से पहले कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर में बदलाव किया है. इसमें HDFC बैंक, IDBI बैंक, इंडसइंड बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल हैं.

फिक्स्ड डिपॉजिट
1/6

आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक 4 से 6 अक्टूबर 2023 को होने वाली है. इस बैठक को लेकर उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक रेपो रेट को अनचेंज रख सकता है. हालांकि इससे पहले ही अक्टूबर में छह बैंकों ने एफडी रेट में बदलाव किया है.
2/6

प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक ने दो स्पेशल टेन्योर के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर में कटौती की है. यह स्पेशल टेन्योर 35 और 55 महीने का है. बैंक एफडी पर 3 फीसदी से लेकर 7.15 फीसदी तक का ब्याज पेश कर रहा है.
3/6

Bank of India ने दो करोड़ से कम के निवेश पर एफडी ब्याज को संशोधित किया है. इस बदलाव के बाद बैंक का एफडी ब्याज 3 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक हो चुका है, जो टेन्योर 7 से 10 साल के लिए है.
4/6

पंजाब एंड सिंध बैंक ने दो करोड़ से कम के निवेश पर ब्याज दर को संशोधित किया है. यह बैंक 7 दिन से 10 साल के टेन्योर पर 2.80 से लेकर 7.40 फीसदी का ब्याज दे रहे हैं. यह नया ब्याज एक अक्टूबर से प्रभावी है.
5/6

IDFC फर्स्ट बैंक ने भी दो करोड़ रुपये के निवेश पर ब्याज दर को संशोधित किया है. इस बदलाव के साथ बैंक 3 से 7.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है. यह सात दिन से 10 साल के टेन्योर पर ब्याज पेश कर रहा है. यह एक अक्टूबर से प्रभावी माना जाएगा.
6/6

इंडसइंड बैंक सात दिन से 10 साल की एफडी पर 3.50 फीसदी से लेकर 7.85 फीसदी का ब्याज दे रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए ये बैंक एफडी पर 8.25 फीसदी तक ब्याज दे रहा है. नई दरें एक अक्टूबर से प्रभावी है. वहीं कर्नाटका बैंक 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 3.50 फीसदी और 7.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
Published at : 04 Oct 2023 12:04 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion