Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Special Trains: सबरीमाला दर्शन के लिए रेलवे चला रहा कई स्पेशल ट्रेनें, आपको सहूलियत देने वाला पूरा टाइम टेबल देखें
यह ट्रेन हैदराबाद के काचीगुड़ा के बीच चलेगी और दोनों शहरों के बीच अप और डाउन कुल 10 फेरे लगाएगी. इसके लिए रेलवे ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है और आप भी सबरीमाला उत्सव में दर्शन करना चाहते हैं तो इस ट्रेन में बुकिंग करवा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में रेलवे ने भी श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किया है. दक्षिण रेलवे ने हैदराबाद के काचीगुड़ा से केरल के कोल्लम के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
हैदराबाद का काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन का नाम देश के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों की लिस्ट में आता है. इस स्टेशन का निर्माण हैदराबाद के निजाम के शासन के दौरान करवाया गया था. सबरीमाला की यात्रा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने काचीगुडा और कोल्लम के बीच स्पेशल ट्रेन (07109) चलाने का फैसला किया है.
काचीगुडा-कोल्लम स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर 2023 से 15 जनवरी 2024 के बीच हर सोमवार को चलेगी. ट्रेन रात में 11.45 मिनट पर काचीगुडा रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करके बुधवार को सुबह 5.30 मिनट पर कोल्लम पहुंचेगी.
वापसी में ट्रेन कोल्लम-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन (07110) दिन का संचालन हर 20 दिसंबर 2023 से 17 जनवरी 2024 के बीच हर बुधवार को किया जाएगा. यह ट्रेन कोल्लम से 10.45 मिनट पर चलकर गुरुवार को दिन में 3.45 मिनट पर हैदराबाद के काचीगुडा स्टेशन पहुंचेगी.
इसके अलावा दक्षिण रेलवे ने सिकंदराबाद से कोल्लम के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेनें दिसंबर और जनवरी के बीच चलेगी.
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से कोट्टम और कोल्लम से सिकंदराबाद के दिसंबर से जनवरी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला दक्षिण मध्य रेलवे ने लिया है.
इसके अलावा Machilipatnam से कोट्टम, ईरोड से नांदेड, सिकंदराबाद से कोल्लम के बीच स्पेशल ट्रेन सबरीमाला उत्सव के लिए चलाई जा रही है.
कोट्टयम से हैदराबाद, कोल्लम से विशाखापट्टनम के बीच भी दिसंबर और जनवरी के बीच कई ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -