Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SGB 2023-24: आज से खुल गई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की नई सीरिज, जानें प्राइस बैंड और कैसे करें निवेश
यह चालू वित्त वर्ष के दौरान सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की आखिरी किस्त है. यानी वित्त वर्ष 2023-24 में आज से 16 फरवरी तक एसजीबी में निवेश करने का अंतिम मौका मिल रहा है. इस किस्त के तहत गोल्ड बॉन्ड 21 फरवरी को इश्यू किए जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिजर्व बैंक के अनुसार, एसजीबी की इस किस्त के लिए इश्यू प्राइस 6,263 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है. निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को एक ग्राम के मल्टीपल में खरीद सकते हैं. यानी इसे एक ग्राम, 2 ग्राम, 3 ग्राम... इस तरह के मल्टीपल में खरीदा जा सकता है.
एक इंडिविजुअल इन्वेस्टर एसजीबी में ज्यादा से ज्यादा 4 किलो सोना खरीद सकता है. अविभाजित हिंदु परिवारों के लिए भी अपर लिमिट 4 किलो है, जबकि ट्रस्ट 20 किलो सोना खरीद सकते हैं.
इससे पहले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरिज 2023-24 की तीसरी किस्त का सब्सक्रिप्शन दिसंबर 2023 में ओपन हुआ था. उसके लिए सब्सक्रिप्शन 18 दिसंबर से ओपन हुआ था और 22 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहा था. एसजीबी सीरिज-3 को 28 दिसंबर को इश्यू किया गया था.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर निवेशकों को सालाना 2.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. ब्याज के पैसे को साल में दो बार एसजीबी के निवेशकों के खाते में क्रेडिट किया जाता है.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की शुरुआत साल 2015 में की थी. यह 8 साल में मैच्योर होता है, लेकिन इसे 5 साल की अवधि के बाद कभी भी रिडीम किया जा सकता है. मैच्योरिटी पर टैक्स के फायदे मिलते हैं.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को किसी भी शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक, पोस्ट ऑफिस, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, बीएसई और एनएसई से खरीदा जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -