Special FD: SBI से लेकर IDBI तक बैंकों ने लॉन्च की स्पेशल एफडी स्कीम, निवेशकों को मिल रहा तगड़ा ब्याज
Special FD Schemes: पिछले कुछ समय में बैंकों को गिरते डिपॉजिट की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में देश के कई बैंकों ने सीमित अवधि की स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की हैं. हम आपको इन स्कीम्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएसबीआई ने अमृत वृष्टि स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम की समयसीमा 444 दिन की है. इसके तहत सामान्य ग्राहकों को 7.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को डिपॉजिट पर 7.75 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. इस स्कीम को बैंक ने 15 जुलाई, 2024 को लॉन्च किया है. इसमें आप 31 मार्च, 2024 तक निवेश कर सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने मानसून धमाका एफडी स्कीम पेश की है. इसके तहत ग्राहकों को 333 दिन की अवधि पर 7.15 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन को 7.65 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. वहीं, 399 दिन की एफडी स्कीम पर सामान्य ग्राहकों को 7.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.40 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है.
इंडियन बैंक ने 300 से 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम का नाम है Ind Super 300 और Ind Super 400 day स्कीम. 300 दिन की एफडी स्कीम पर बैंक सामान्य ग्राहकों को 7.05 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं, 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम पर सामान्य ग्राहकों को 7.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर की जा रही है. इस स्कीम में आप 30 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं.
IDBI Bank ने भी अमृत महोत्सव स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत ग्राहकों को 375 दिन और 445 दिन की एफडी स्कीम में निवेश का मौका मिल रहा है. 375 दिन की एफडी स्कीम पर बैंक सामान्य ग्राहकों को 7.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं, 445 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम पर सामान्य ग्राहकों को 7.35 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.85 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है.
आरबीएल बैंक विजय एफडी स्कीम के तहत 500 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की गई है. इस स्कीम में सामान्य ग्राहकों को 8.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 8.60 फीसदी ब्याज दर ऑफर की जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -