राम मंदिर दर्शन के लिए रेलवे की खास तैयारी, अयोध्या स्टेशन को मिल रहा ऐसा शानदार लुक, तस्वीरों में देखें
अयोध्या के भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. राम मंदिर के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद होंगे. इसके अलावा देश के वीवीआईपी मेहमान फ़िल्म, खेल, साहित्य और उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों भी शामिल हो सकते है.
श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है. अयोध्या रेलवे स्टेशन और अंतरराष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट को इस तरह से बनाया जा रहा है कि जब भक्त रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट पहुंचे तो राम मंदिर की झलक वहीं से दिखाई देने लगे.
रेलवे स्टेशन के अंदर-बाहर 12 लिफ्ट, 14 एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा की दुकानें, क्लॉक रूम और डॉरमेट्री समेत रिटायरिंग रूम्स होंगे.प्लेटफॉर्म के ऊपर खाने-पीने से लेकर वेटिंग लाउंज भी बनाने का प्लान है
रेलवे ने देशभर में स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. अयोध्या के लिए 100 से भी ज्यादा स्पेशल ट्रेन चल सकता है. मां जानकी की धरती को अयोध्या से जोड़ने के लिए अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी. अमृत भारत के इंजन का केसरिया रंग यात्रियों को आकर्षित करेगा. ये ट्रेन श्रमिकों के लिए है. इसमें स्लीपर व जनरल श्रेणी के कोच होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -