Spiritual Destinations in India: धार्मिक पर्यटन को लेकर लोगों में बढ़ा क्रेज, केदारनाथ-बद्रीनाथ जैसी जगहों पर उमड़ रही भीड़
युवा केदारनाथ-बद्रीनाथ और बनारस समेत इन जगहों पर सिर्फ अकेले ही नहीं परिवार के साथ जाना पसंद कर रहे हैं. इन जगहों पर आप 5 हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये में आसानी से घूमकर आ सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगोल्डन टेम्पल कोविड के बाद हर दिन एक लाख से ज्यादा यात्री जा रहे हैं. यह पंजाब के अमृतसर में स्थित है. यहां आप 5 हजार से भी कम बजट में जा सकते हैं.
वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. यहां हर दिन 32 से 40 हजार लोग सफर कर रहे हैं. प्री कोविड में यहां 10 हजार से 15 हजार यात्री जाते थे. यहां भी 5 हजार रुपये तक के खर्च में घूमा जा सकता है.
केरला का प्रसिद्ध मंदिर गुरुवायूर देवस्वोम है. जहां कोविड से पहले 4 हजार लोग हर दिन जाते थे, लेकिन साल 2022 में 6 से 7 हजार यात्री हर दिन पहुंच रहे थे. यह श्रीकृष्ण का एक फेमस टेम्पल है और यह कई साल पुराना है. यहां आप जाने के लिए 10 हजार तक खर्च कर सकते हैं.
शीर्ष धार्मिक स्थलों की बात करें तो बससे ज्यादा चार धाम पर लोग जाना पसंद कर रहे हैं. चारधाम में केदारनाथ-बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री शामिल हैं. चारधाम का पैकेज आप अपने बजट के हिसाब से बुक कर सकते हैं.
चारधाम के अलावा लोगों को जगन्नाथ पुरी, तिरुपति, मधुराई, राजस्थान के अजमेर जाना पसंद कर रहे हैं. सबसे ज्यादा इन जगहों पर युवा जा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -