New Business Idea: कम निवेश में शुरू करना चाहते हैं Startup, करें ये करोबार, होगी हर महीने 50 हजार से ज्यादा की कमाई
Startup Idea Business of Mineral Water Plant: कहते हैं कि अगर सही तरीके से जानकारी लेकर किसी बिजनेस की शुरुआत (New Business Idea) की जाए तो उसके सफल होने की संभावना काफी बढ़ जाती है. हलांकि किसी भी व्यपार को शुरू करने में थोड़ा रिस्क तो रहता ही है. लेकिन, सही जानकारी और प्लानिंग के बल पर उसे सफल बनाया जा सकता है. (PC: pixabay)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोगों के मन में अक्सर यह घारणा होती है कि सफल बिजनेस के सेटअप (Startup) के लिए बहुत सारे पैसे लगाने पड़ते हैं. लेकिन, यह सही नहीं है. छोटे निवेश में भी बिजनेस को सफल बनाया जा सकता है. ऐसा ही एक शानदार बिजनेस प्लान है मिनरल वाटर प्लांट का. (PC: Unsplash)
पिछले कुछ सालों में मिनरल वाटर की डिमांड (Increasing Demand of Mineral Water) में कई गुना की तेजी आई है. तो चलिए जानते हैं मिनरल वॉटर के बिजनेस प्लान के बारे में. (PC: Unsplash)
आजकल हर महानगर में एक लीटर पानी की बोतल करीब 20 रपये में बिकती है. ऐसे में कम पैसों में ही यह आपको बेहतरीन रिटर्न देने की ताकत रखती है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत नहीं है. (PC: Unsplash)
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास 4 से 5 लाख का छोटा निवेश (Small Investment) होना चाहिए. इसके साथ ही कम से कम 1000 से 1500 स्क्वायर फुट में प्लांट लगाने के लिए जमीन की आवश्यकता भी होगी. (PC: Freepik)
मिनरल वाटर प्लांट में हर एक घंटे में 1 हजार से ज्यादा लीटर पानी प्रति घंटा Purify किया जाता है. ऐसे में एक दिन में कम से कम आप 10,000 लीटर पानी को तैयार कर सकते हैं. (PC: Freepik)
साफ पानी को इपनी जरबरत के हिसाब से आप मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं. हर महीने कम से कम 30,000 से 50,000 हजार रुपये की कमाई आसानी से की जा सकती है. (PC: Freepik)
आजकल मिनरल वाटर की डिमांड बड़े से लेकर छोटे बोतलों तक है. अपनी जरूरत के हिसाब से आप मार्केट में इसे सप्लाई (Supply of Mineral Water) करके बेहतरीन मुनाफा कमा सकते हैं. (PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -