एक्सप्लोरर
Startups: संकट में भारत का बड़ा स्टार्टअप, कई महीने से कर्मचारियों को नहीं मिली सैलरी; छंटनी की भी संभावना
भारत में कुछ सालों में स्टार्टअप की संख्या बढ़ी है. मई 2022 तक भारत यूनिकॉर्न और स्टार्टअप के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर और 100 यूनिकॉर्न तक पहुंच गया है, जिसका सामूहिक मूल्य 332.7 अरब डॉलर है.
![भारत में कुछ सालों में स्टार्टअप की संख्या बढ़ी है. मई 2022 तक भारत यूनिकॉर्न और स्टार्टअप के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर और 100 यूनिकॉर्न तक पहुंच गया है, जिसका सामूहिक मूल्य 332.7 अरब डॉलर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/16/bd30920e64d74345a1f38532ce32edee1694856057415666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संकट में स्टार्टअप
1/6
![फोर्ब्स के मुताबिक भारत ने साल 2023 के पहली तिमाही में कोई यूनिकॉर्न नहीं देखा था. इन्हीं स्टार्टप्स में से एक की हालत अब खराब हो रही है. क्विक कॉमर्स स्टार्टअप डंजो फंड जुटाने को लेकर संघर्ष कर रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/16/4c0490e67790e426cfad6ca9e0399bb9cbf54.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फोर्ब्स के मुताबिक भारत ने साल 2023 के पहली तिमाही में कोई यूनिकॉर्न नहीं देखा था. इन्हीं स्टार्टप्स में से एक की हालत अब खराब हो रही है. क्विक कॉमर्स स्टार्टअप डंजो फंड जुटाने को लेकर संघर्ष कर रहा है.
2/6
![नकदी की तंगी से जूझ रही कंपनी डंजो को रिलायंस रिटेल की ओर से समर्थन प्राप्त है. डंजो ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि जून और जुलाई का लंबित वेतन अब नवंबर में दिया जाएगा. यह पहला मौका नहीं है जब स्टार्टअप ने वेतन देने में देरी की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/16/a365bc4e6af643b0a90562e7bb8b3c397b15f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नकदी की तंगी से जूझ रही कंपनी डंजो को रिलायंस रिटेल की ओर से समर्थन प्राप्त है. डंजो ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि जून और जुलाई का लंबित वेतन अब नवंबर में दिया जाएगा. यह पहला मौका नहीं है जब स्टार्टअप ने वेतन देने में देरी की है.
3/6
![कंपनी के सीईओ कबीर बिस्वास ने कहा है कि बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप लागत में कटौती के उपायों के तहत विंड टनल रोड पर अपने मुख्यालय को हटाना चाहता है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि वह कहां अपना मुख्यालय शिफ्ट करेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/16/4f1553f4b7beed405214cd716802eda7ca9a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंपनी के सीईओ कबीर बिस्वास ने कहा है कि बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप लागत में कटौती के उपायों के तहत विंड टनल रोड पर अपने मुख्यालय को हटाना चाहता है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि वह कहां अपना मुख्यालय शिफ्ट करेगा.
4/6
![सीईओ ने कहा है कि मुख्यालय शिफ्ट होने के साथ ही कुछ कर्मचारियों की छंटनी भी हो सकती है. इसके अलावा सितंबर की सैलरी अक्टूबर के पहले सप्ताह में किया जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/16/fdf89d0071e7ae7298c2fd35200088123e29c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सीईओ ने कहा है कि मुख्यालय शिफ्ट होने के साथ ही कुछ कर्मचारियों की छंटनी भी हो सकती है. इसके अलावा सितंबर की सैलरी अक्टूबर के पहले सप्ताह में किया जाएगा.
5/6
![इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारियों की अगस्त महीने की सैलरी अक्टूबर के पहले सप्ताह के दौरान किया जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/16/717001f2e8a135f28ca9446d52fa7183c7007.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारियों की अगस्त महीने की सैलरी अक्टूबर के पहले सप्ताह के दौरान किया जा सकता है.
6/6
![डंजो भारत का एक बड़ा स्टार्टअप है, जो देश के कई राज्यों में सामानों की डिलीवरी करता है. हालांकि अभी इसकी हालत बहुत अच्छा नहीं है और फंड जुटाने की तैयारी में है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/16/2b429c3cdde1cf9036c5d2b2979470eaa7494.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डंजो भारत का एक बड़ा स्टार्टअप है, जो देश के कई राज्यों में सामानों की डिलीवरी करता है. हालांकि अभी इसकी हालत बहुत अच्छा नहीं है और फंड जुटाने की तैयारी में है.
Published at : 16 Sep 2023 02:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)