State Bank Vs Post Office: Post Office या फिर SBI जानें कहां RD कराने पर मिलेगा ज्यादा फायदा?
State Bank Vs Post Office RD: अगर आप भी बचत करने के लिए कोई अच्छी स्कीम देख रहे हैं तो आज हम आपको आरडी के बारे में बताएंगे कि आप पोस्ट ऑफिस या फिर स्टेट बैंक कौन सी आरडी पर अच्छा ब्याज पा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज के समय में बचत करने के लिए आरडी एक बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. आरडी में अच्छे ब्याज के साथ-साथ पैसों की गारंटी भी मिलेगी.
RD में खाताधारकों को तय किस्तों में पैसा जमा करना होता है और मैच्योरिटी पर आपको आपका पैसा और ब्याज का फायदा मिलता है. बता दें किसी भा आरडी खाते में एक बार तय की गई किस्त की रकम को बदला नहीं जा सकता है.
आप पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक कहीं पर भी आरडी ओपन करा सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आपको पोस्ट ऑफिस की आरडी में ज्यादा फायदा मिलेगा या फिर स्टेट बैंक की आरडी में-
पोस्ट ऑफिस आरडी (Post Office RD) - पोस्ट ऑफिस में आप 100 रुपये से आरडी की शुरुआत कर सकते हैं. इसमें पैसे जमा करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. यदि आपका खाता महीने के शुरुआती 15 दिनों के अंदर खुला है, तो आपको हर महीने की 15 तारीख तक उसमें रुपये जमा कराने होंगे.
पोस्ट ऑफिस RD योजना में लोन भी मिल सकता है और इस समय इस पर 5.8 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है.
स्टेट बैंक आरडी (State Bank RD) - अगर आप स्टेट बैंक में आरडी खाता ओपन करवाते हैं तो आम जनता को 5.25 फीसदी से 7.25 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिलेगा.
स्टेट बैंक में आप 1 साल से लेकर 10 साल तक के लिए आरडी ओपन करा सकते हैं. इसके अलावा आप आरडी पर लोन भी ले सकते हैं. आप इस खाते को मिनिमम 12 महीनों के लिए ओपन करा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -