Smallcap Stocks: बाजार में लौटी रैली तो उड़ने लगे छोटे शेयर, 5 दिन में 10-10 पर्सेंट से ज्यादा चढ़े 152 स्मॉलकैप स्टॉक
बाजार की इस जबरदस्त रैली में छोटे शेयरों में बड़ी तेजी आई. आंकड़े बताते हैं कि पिछले सप्ताह स्मॉल कैप कैटेगरी में 152 शेयर ऐसे रहे, जिनके भाव डबल डिजिट में यानी कम से कम 10-10 फीसदी चढ़े. उनमें से 9 शेयरों के भाव तो 30-30 फीसदी से ज्यादा ऊपर गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसबसे ज्यादा 39 फीसदी की तेजी राने मद्रास के शेयर में आई. उसके बाद एसईपीसी में 38 फीसदी की, श्रीराम प्रॉपर्टीज में 36 फीसदी की और टेस्टी बाइट ईटेबल्स में 35 फीसदी की तेजी आई.
नेल्को, यूफ्लेक्स और टीवीएस ग्रुप के टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे शेयरों के भाव में पिछले सप्ताह के दौरान 25 फीसदी से 30 फीसदी तक की तेजी आई.
मिडकैप सेगमेंट में पिरामल एंटरप्राइजेज सबसे ज्यादा 11 फीसदी मजबूत हुआ. न्यू इंडिया एश्योरेंस और वोल्टास के भाव में 10-10 फीसदी की तेजी आई.
सेंसेक्स में 5.8 फीसदी की छलांग लगाकर बजाज फिनसर्व टॉप पर रहा. उसके बाद 3.6 फीसदी की तेजी के साथ टाइटन और 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ जेएसडब्ल्यू स्टील का नंबर रहा.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -