Share Market: बैंकिंग स्टॉक 52 सप्ताह के हाई से 50 फीसदी तक लुढ़के, क्या अब भी है इनमें निवेश का मौका?
महंगाई, ब्याज दरों में बढ़ोतरी, यूक्रेन संकट, कच्चे तेल के दाम से शेयर मार्केट का मूड बिगड़ा हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअधिकतर निवेशकों के लिए 52 सप्ताह के निचले स्तर या 52 सप्ताह के उच्च स्तर से बहुत नीचे करोबार कर रहे स्टॉक काफी आकर्षक होते हैं.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर के बहुत करीब कारोबार कर रहा है. बीएसई पर इस कंपनी के शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 87.5 रुपये है, जबकि ये आज खबर लिखे जाने के समय यह 98 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
फिनो पेमेंट्स बैंक एकमात्र अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर से 50 फीसदी से अधिक नीचे कारोबार कर रहा है. आज बीएसई पर फिनो पेमेंट्स बैंक का शेयर 262 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जो इसके 52 सप्ताह के निचले स्तर 210.05 रुपये प्रति शेयर से 52 रुपये अधिक है.
गिरावट वाले बैंकों की लिस्ट में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड भी शामिल है. ये अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर से 50 फीसदी से अधिक नीचे है. ये फिलहाल 16 रुपये पर कारोबार कर रहा है. शेयर 34.40 रुपये 52 सप्ताह के उच्च स्तर से करीब 52.5 फीसदी नीचे है.
सीएसबी बैंक का शेयर आज 185.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसका 52 सप्ताह का हाई 372.95 रुपये है. यह अपने 52 सप्ताह हाई से करीब 50 फीसदी कम पर कारोबार कर रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -