Share Market LIC : लिस्टिंग के बाद लगातार गिरावट का शिकार शेयर, करीब 1.4 लाख करोड़ मार्केट कैप साफ
LIC के शेयर में गिरावट नहीं थम रही है. 9 जून के कारोबार में स्टॉक में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ इसने नया ऑल टाइम लो 723.70 रुपये प्रति शेयर का बना लिया है
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएलआईसी का स्टॉक बीते कई कारोबारी सत्रों से लगातार नया लो बना रहा है. यह शेयर अपने इश्यू प्राइस (IPO प्राइस) से करीब 24 फीसदी टूट चुका है.
LIC में 9 जून 2022 की गिरावट के बाद कंपनी का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ से नीचे चला गया है. आईपीओ के दौरान कंपनी का वैल्युएशन 6 लाख करोड़ आंका गया था. अबतक LIC के निवेशकों को करीब 1.36 लाख करोड़ की चपत लग चुकी है.
LIC आईपीओ का इश्यू प्राइस 949/शेयर था, जिसमें रिटेल निवेशकों को 45 रुपये और पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये का डिस्काउंट मिला. शेयर के लिए 920 रुपये हाई और 723.70 रुपये अबतक का लो है.
LIC का शेयर 17 मई 2022 को BSE पर स्टॉक 9 फीसदी डिस्काउंट के साथ 867 रुपये और NSE पर 8 फीसदी डिस्काउंट के साथ 872 रुपये पर लिस्ट हुआ. इस आईपीओ की लिस्टिंग पर निवेशकों की नजर लगी हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -