Dividend Stocks: एयरटेल से लेकर एनटीपीसी और बीपीसीएल तक, ये शेयर कराने वाले हैं डिविडेंड से कमाई
5 अगस्त (सोमवार): पहले दिन एलेम्बिक, आंध्र पेपर, बर्जर पेंट्स इंडिया, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, गांधी स्पेशल ट्यूब्स, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज, हरक्यूलिस होइस्ट्स, लिंडे इंडिया, मेनन पिस्टन्स, ऋषिरूप और सोमानी सेरामिक्स के शेयर एक्स-डिविडेंड होंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App6 अगस्त (मंगलवार): मंगलवार को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाले शेयरों में बाल्टीबॉय, बॉम्बे ऑक्सीजन इन्वेस्टमेंट्स, फर्मेंटा बायोटेक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, आईपीसीए लैबोरेटरीज, एलटी फूड्स, मॉर्गनाइट क्रूसिबल (इंडिया), ओरिएंटल एरोमैटिक्स, टीसीआई एक्सप्रेस, टी डी पावर सिस्टम्स, उषा मार्टिन और वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स शामिल हैं.
7 अगस्त (बुधवार): सप्ताह के तीसरे दिन लिस्ट में 360 वन डब्ल्यूएएम, भारती एयरटेल, बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, कैस्ट्रॉल इंडिया, आयशर मोटर्स, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, गेब्रियल इंडिया, इंफीबीम एवेन्यूज, मिंडा कॉरपोरेशन, एनटीपीसी, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और विंटेज कॉफी एंड बेवरेजेज के नाम हैं.
8 अगस्त (गुरुवार): गुरुवार को सिर्फ तीन शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. वे हैं- इकोप्लास्ट, राइट्स लिमिटेड और सीलमैटिक इंडिया लिमिटेड.
9 अगस्त (शुक्रवार): अंतिम दिन करीब 40 शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. उनमें एल्केम लैबोरेटरीज, अरविंद फैशन, आस्क ऑटोमोटिव, बी एंड ए पैकेजिंग इंडिया, बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉर्प, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स, ब्लैक रोज इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल, सीएट, सिटी यूनियन बैंक, एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल), इंडैग रबर, इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस, जम्मू और कश्मीर बैंक, जेके लक्ष्मी सीमेंट, जोइंड्रे कैपिटल सर्विसेज, कल्याण ज्वेलर्स इंडिया, केसी इंडस्ट्रीज, केईसी इंटरनेशनल, कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, मफतलाल इंडस्ट्रीज, मैग्ना इलेक्ट्रो कास्टिंग्स, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, नाथ बायो-जीन्स (इंडिया), नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया, क्यूजीओ फाइनेंस, द रामको सीमेंट्स, रामको इंडस्ट्रीज, आरईसी, आर के स्वामी, स्पोर्टकिंग इंडिया, ताजजीवीके होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, तेगा इंडस्ट्रीज, वैभव ग्लोबल, वरुण बेवरेजेज, वंडरला हॉलीडेज शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -