Dividend Stocks: इरकॉन से लेकर मेट्रो ब्रांड तक, इस सप्ताह निवेशकों के लिए बन रहे कई शेयरों से कमाई के मौके
2 सितंबर (सोमवार): सीजी-वीएके सॉफ्टवेयर एंड एक्सपोर्ट्स, डायनेमिक इंडस्ट्रीज, कोविलपट्टी लक्ष्मी रोलर फ्लोर मिल्स, कोरपैन, क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज, लैंकोर होल्डिंग्स और सैन्को ट्रांस.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App3 सितंबर (मंगलवार): दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन, फाइनोटेक्स केमिकल, गणेश इकोस्फेयर, गोवा कार्बन, आयन एक्सचेंज (इंडिया), द इंडियन वुड प्रोडक्ट्स कंपनी, कर्नाटक बैंक, लेहर फुटवेयर्स, लक्ष्मी ऑटोमेटिक लूम वर्क्स, शक्ति फाइनेंस, सवेरा इंडस्ट्रीज, तंबोली इंडस्ट्रीज, त्रिभुवनदास भीमजी जावेरी, विनती ऑर्गेनिक्स और जेड एफ स्टीयरिंग गियर (इंडिया).
4 सितंबर (बुधवार): जीसी वेंचर्स, हिकल, एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज, पराग मिल्क फूड्स, प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स, आरएसीएल गियरटेक, रिलायंस केमोटेक्स इंडस्ट्रीज, एसपी कैपिटल फाइनेंसिंग और यूनी एबेक्स अलॉय प्रोडक्ट्स.
5 सितंबर (गुरुवार): बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज, गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया, हेरानबा इंडस्ट्रीज, इरकॉन इंटरनेशनल, जय भारत मारुति, जेबीएम ऑटो, जुपिटर वैगन्स, एनआईआईटी, पृथ्वी एक्सचेंज (इंडिया), री मैग्नेसिटा इंडिया, शेट्रॉन और सिल्वर टच टेक्नोलॉजीज.
6 सितंबर (शुक्रवार): एएए टेक्नोलॉजीज, अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन, एशियन होटल्स (ईस्ट), अल्फ्रेड हर्बर्ट (इंडिया), एलुफ्लोराइड, एज़्टेक फ्लूइड्स एंड मशीनरी, केमक्रक्स एंटरप्राइजेज, एक्लेरक्स सर्विसेज, जी एन ए एक्सल्स, गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट, गुजरात इंट्रक्स, हिंदप्रकाश इंडस्ट्रीज, जगसनपाल फार्मास्यूटिकल्स, केआरबीएल, कृष्णवीर फोर्ज, मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज, मेट्रो ब्रांड्स, नाहर कैपिटल एंड फाइनेंशियल सर्विसेज, नाहर पॉलीफिल्म्स, नाहर स्पिनिंग मिल्स, एनबीसीसी (इंडिया), एनडीएल वेंचर्स, द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, परफेक्टपैक, फीनिक्स टाउनशिप, पीपीएपी ऑटोमोटिव, प्रोटीन ई-गवर्नेंस टेक्नोलॉजीज, क्वेस कॉर्प, रेस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लैंड एंड एसेट्स, सेनको गोल्ड, सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स लिमिटेड, स्मृति ऑर्गेनिक्स, स्टर्लिंग टूल्स, तत्व चिंतन फार्मा केम, ट्राइटन वाल्व्स, त्रिवेणी टर्बाइन, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज, यूनिफोस एंटरप्राइजेज, वर्धमान होल्डिंग्स, वर्धमान स्पेशल स्टील्स, वर्धमान टेक्सटाइल्स और जेन टेक्नोलॉजीज.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -