एक्सप्लोरर
Top Stocks: सेंसेक्स से आगे निकले ये 7 एफएमसीजी शेयर, साल भर में दिया 96 फीसदी तक रिटर्न
Top FMCG Stocks: एफएमसीजी सेक्टर के शेयर हाल-फिलहाल में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हम आपको 7 ऐसे एफएमसीजी शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने 1 साल में सेंसेक्स को मात दी है...

बीएसई सेंसेक्स ने इस सप्ताह गुरुवार को पहली बार 82 हजार अंक के स्तर को पार किया और नए उच्च स्तर का भी रिकॉर्ड बनाया. बीते एक साल में सेंसेक्स में 23.11 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि उस दौरान एफएमसीजी सेक्टर के कई शेयरों ने सेंसेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है.
1/8

जिलेट (Gillette): इस एफएमसीजी शेयर ने बीते एक साल में 39.6 फीसदी का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को यह शेयर मजबूत होकर 7966.55 रुपये पर रहा है.
2/8

गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer): शुक्रवार को यह शेयर 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 1,454.15 रुपये पर आ गया, लेकिन पिछले एक साल में इसका रिटर्न 43.8 फीसदी का है.
3/8

जाइडस वेलनेस (Zydus Wellness): पिछले एक साल में जाइडस वेलनेस ने शानदार 52.8 फीसदी का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को यह शेयर 2.55 फीसदी गिरकर 2,261 रुपये पर रहा था.
4/8

कोलगेट पामोलिव (Colgate Palmolive): कोलगेट के शेयर ने साल भर में 67.7 फीसदी का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को यह शेयर मामूली नुकसान के साथ 3,370 रुपये पर बंद हुआ था.
5/8

इमामी (Emami): इमामी का शेयर शुक्रवार को 5.72 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 777 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में यह शेयर 68.6 फीसदी मजबूत हुआ है.
6/8

ज्योति लैब (Jyothy Lab): ज्योति लैब के शेयर का पिछले एक साल का रिटर्न 70 फीसदी रहा है. यह शेयर शुक्रवार को 0.64 फीसदी के नुकसान के साथ 518 रुपये पर रहा था.
7/8

वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages): वरुण बेवरेजेज के शेयर में शुक्रवार को मामूली गिरावट आई और यह 1,572 रुपये पर बंद हुआ. बीते एक साल में यह शेयर 96.4 फीसदी के शानदार रिटर्न के साथ मल्टीबैगर बनने की दहलीज पर है.
8/8

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
Published at : 03 Aug 2024 01:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
