Gold Stocks: सोने के भाव में आई नरमी तो इन 5 शेयरों ने भरी ऊंची उड़ान, 3 सप्ताह में 30 पर्सेंट तक चढ़े भाव
टाइटन (Titan): टाटा समूह की यह कंपनी तनिष्क ब्रांड नाम से ज्वेलरी बिजनेस करती है. बुधवार को इसका शेयर मामूली फायदे के साथ 3,400.10 रुपये पर बंद हुआ था. बजट के बाद यह अब तक लगभग 5 फीसदी मजबूत हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers): प्रमुख आभूषण कंपनी कल्याण ज्वेलर्स का शेयर बुधवार को 568.60 रुपये पर फ्लैट बंद हुआ था. बजट के बाद से इस शेयर में लगभग साढ़े सात फीसदी की तेजी देखी गई है.
सेनको गोल्ड (Senco Gold): सोने व हीरे के आभूषण बेचने वाली कंपनी सेनको गोल्ड का शेयर अभी 1,099 रुपये का है. 14 अगस्त को इसके भाव में 1.62 फीसदी की तेजी आई थी. बजट के बाद से यह शेयर करीब 17 फीसदी के फायदे में है. हाल ही में इसका आईपीओ आया था.
डेक्कन गोल्ड माइन्स (Deccan Gold Mines): बुधवार को इस शेयर में भारी गिरावट आई थी. यह 6 फीसदी से ज्यादा के नुकसान के साथ 137.30 रुपये के स्तर तक गिर गया था. हालांकि बजट के बाद इस शेयर ने अब तक अपने निवेशकों को 26 फीसदी तक की कमाई कराई है.
पीसी ज्वेलर (PC Jeweller): आभूषणों की बिक्री करने वाली इस कंपनी का शेयर बुधवार को 1.85 फीसदी गिरकर 92.95 रुपये पर बंद हुआ था. 23 जुलाई को पेश हुए बजट के बाद से अब तक यह शेयर लगभग 32 फीसदी के फायदे में है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -