शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल के बाद इन चार PSU के शेयरों में लगा अपर सर्किट, देखें पूरी लिस्ट
Upper Circuit Shares: अमेरिकी फेड रिजर्व द्वारा 2024 में ब्याज दरों में कटौती बयान के बाद से ही दुनियाभर के शेयर बाजारों में इसका असर दिख रहा है. आज का कारोबार खत्म होने तक बीएसई सेंसेक्स 539 अंकों के उछाल के साथ 72,641 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 172 अंकों की तेजी के साथ 22012 पर बंद हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज ऐसे चार PSU स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिनमें आज 5 फीसदी की तेजी के बाद अपर सर्किट लगा है.
IREDA के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली है और यह दिन में 132.05 रुपये पर पहुंच गया था. इस पीएसयू स्टॉक में 5 फीसदी का तेजी के बाद अपर सर्किट पर लगा दिया गया था.
मार्केट खुलने के बाद केवल आधे घंटे के भीतर IFCI के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और यह शेयर बढ़कर 39.65 रुपये पर पहुंच गए थे.
NBCC के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी के बाद शेयरों पर अपर सर्किट लगा दिया था. इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान कंपनी के शेयर 114.80 रुपये तक पहुंच गए थे.
NSE में MMTC के शेयरों ने भी आज 5 फीसदी की तेजी के बाद अपर सर्किट लगा दिया गया था. इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान कंपनी 66.05 रुपये पर पहुंच गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -