Top Stocks: खरीद लीजिए अडानी और टाटा के ये शेयर, भारत डायनेमिक्स पर भी ब्रोकरेज फर्म बुलिश, 25 फीसदी तक कमाई की उम्मीद
शेयर बाजार की इस तेजी में कई स्टॉक आपको अच्छी कमाई करा सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म अरिहंत कैपिटल ने ऐसे ही कुछ शेयरों के बारे में बताया है. उनमें टाटा और अडानी के शेयर भी शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटाटा समूह के टाटा स्टील स्टॉक को ब्रोकरेज फर्म ने 190 रुपये तक का टारगेट दिया है. टाटा समूह का यह शेयर आज शुरुआती कारोबार में हल्की तेजी के साथ 154 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानी टाटा के इस स्टॉक में मौजूदा स्तर से करीब 25 फीसदी चढ़ने की उम्मीद है.
अडानी समूह का फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज आज 0.15 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 3,069 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस शेयर को अरिहंत कैपिटल ने 3,292 रुपये तक का टारगेट दिया है. मतलब यह शेयर 7 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है.
भारत डायनामिक्स को अरिहंत कैपिटल ने 1,430 रुपये तक का टारगेट प्राइस दिया है. आज के कारोबार में शुरुआती सेशन में यह शेयर मामूली तेजी में 1,317 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानी इस शेयर से 8.50 फीसदी की कमाई की जा सकती है.
भारत डायनामिक्स का शेयर 2024 में अब तक लगभग 53 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. इस साल अब तक टाटा स्टील ने 10.40 फीसदी और अडानी एंटरप्राइजेज ने 5.31 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -