Bank Stocks: बैंकिंग सेक्टर के इन 5 शेयरों से कर सकते हैं कमाई, एनालिस्ट ने कहा- खरीद लो, मिलेगा 40 पर्सेंट तक रिटर्न
एक्सिस बैंक (Axis Bank): एक्सिस बैंक का शेयर आज 1,177 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस प्राइवेट बैंक स्टॉक को जेएम फाइनेंशियल ने 1,375 रुपये का टारगेट दिया है. यानी इसमें करीब 17 फीसदी रिटर्न मिलने की उम्मीद है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank): ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक को 1,400 रुपये का टारगेट दिया है. अभी इस बैंक का एक शेयर 1,180 रुपये का है. यानी यह शेयर करीब 20 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
बंधन बैंक (Bandhan Bank): बंधन बैंक को जेएम फाइनेंशियल से 260 रुपये का टारगेट मिला है, जबकि आज गुरुवार को इसका शेयर 2 फीसदी से ज्यादा उछलकर 208 रुपये पर है. यानी यह शेयर 25 फीसदी कमाई करा सकता है.
सीएसबी बैंक (CSB Bank): सीएसबी बैंक का शेयर आज लगभग एक फीसदी की तेजी के साथ 328 रुपये पर है. इस शेयर के बारे में विभिन्न एनालिस्ट की राय है यह 430 रुपये तक चढ़ सकता है यानी 31 फीसदी का रिटर्न दे सकता है.
डीसीबी बैंक (DCB Bank): डीसीबी बैंक का एक शेयर अभी 124 रुपये का है और आज यह 1.20 फीसदी चढ़ा हुआ है. इसे मोतीलाल ओसवाल ने 175 रुपये का टारगेट दिया है. यानी इस शेयर में 41 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -