Top Stocks: इन 5 शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिश, अभी खरीद लिए तो हो सकती है 40 फीसदी तक कमाई
आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance): आधार हाउसिंग फाइनेंस का शेयर आज करीब 4 फीसदी गिरकर 426 रुपये पर आया हुआ है. इसे कोटक सिक्योरिटीज से 550 रुपये का टारगेट मिला है. मतलब यह शेयर 25 फीसदी कमाई करा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजुनिपर होटल (Juniper Hotels): यह हॉस्पिटलिटी शेयर करीब 1 फीसदी के नुकसान में आज 392 रुपये पर है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने 475 रुपये का टारगेट देकर करीब 20 फीसदी रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई है.
प्रवेग (Praveg): इस मल्टीबैगर शेयर के भाव में आज करीब 6 फीसदी की तेजी आई है और यह 885 रुपये के पार निकला है. इसे मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल ने बाय रेटिंग के साथ 1,130 रुपये का टारगेट दिया है. यानी इससे करीब 30 फीसदी कमाई हो सकती है.
गोदावरी पावर एंड इस्पात (Godawari Power & Ispat): यह करीब 2 फीसदी गिरकर 911 रुपये से नीचे लुढ़क गया है. मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल ने इसे 1,240 रुपये का टारगेट दिया है. मतलब इस शेयर से करीब 35 फीसदी कमाई हो सकती है.
सोमानी सेरामिक्स (Somany Ceramics): सोमानी सेरामिक्स का शेयर आज 0.45 फीसदी मजबूत होकर 712 रुपये के पास ट्रेड कर रहा है. इक्वायरस वेल्थ ने इस शेयर को 984 रुपये का टारगेट दिया है. मतलब उसे करीब 40 फीसदी रिटर्न मिलने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -