Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sundar Pichai Lifestyle: आलीशान हवेली से लेकर बीएमडब्लू तक इन बेशकीमती चीजों के मालिक हैं सुंदर पिचाई, जानें इनकी लाइफस्टाइल
आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने वाले सुंदर पिचाई की सैलरी 1,850 करोड़ रुपये है. पिचाई आईटी सेक्टर में सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में से एक बन चुके हैं. उन्होंने सफलता के साथ ही एक शानदार जीवन शैली भी बनाई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिचाई के मार्गदर्शन में Google ने खूब तरक्की की है. उनकी रणनीतिक में Google Chrome, Android और Google Drive जैसे विभिन्न अभूतपूर्व उत्पादों के विकास में सहायक रही है. उनके उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए, पिचाई को 2015 में Google का सीईओ नियुक्त किया गया था.
सुंदर पिचाई के पास एक आलीशान हवेली है, जिसकी कीमत 40 मिलियन डॉलर है. यह कैलिफोर्निया के सांता क्लारा काउंटी के लॉस अल्टोस में एक शानदार पहाड़ी के ऊपर 31.17 एकड़ के विशाल विस्तार में फैली हुई है.
इनके पास एक शानदार मर्सिडीज S650 भी है, जिसकी कीमत 3.21 करोड़ रुपये है. यह कार 190 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चलती है. इसके कई आधुनिक तकनीक है, किसी भी मौसम में कंफर्ट देती है. यह पिचाई के सबसे महंगी चीजों में से एक है.
ऑटोमोबाइल की लिस्ट में एक भव्य बीएमडब्ल्यू 730 एलडी भी है, जिसकी कीमत 1.35 करोड़ रुपये है. यह एक शक्तिशाली 2993 सीसी इंजन द्वारा संचालित होता है, जो 261 बीएचपी की अद्भुत शक्ति और 620 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है.
टेक जगत के दिग्गज सुंदर पिचाई के पास 71.05 लाख रुपये की शानदार मर्सिडीज वी क्लास है. ऑटोमोटिव की यह कार अपने स्वचालित डीजल तंत्र और 1950 सीसी से 2143 सीसी तक के कमांडिंग इंजन के साथ भव्य लुक वाली कार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -