Indian CEO Income: सुंदर पिचाई से लेकर मुकेश अंबानी तक, अरबों कमाते हैं भारतीय मूल के छह सीईओ
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी के मुकेश अंबानी रिफाइनिंग से लेकर न्यू एनर्जी तक का बिजनेस संभाल रहे हैं. साल 2023 तक मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 93.7 अरब डॉलर है. वह दुनिया के सबसे महंगे घर एंटीलिया में रहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअल्फाबेट इंक के सीईओ सुंदर पिचाई दुनिया की सबसे प्रभावशाली बिजनेसमैन में से एक हैं, जो Google के सर्च इंजन, एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम और अन्य प्रमुख उत्पादों की देखरेख करते हैं. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुंदर पिचाई की अनुमानित कुल संपत्ति 1310 मिलियन (1.31 बिलियन) डॉलर या लगभग 10,810 करोड़ रुपये है.
हैदराबाद में जन्मे शांतनु नारायण एडोब के सीईओ और चेयरमैन बने. वह 1998 में कंपनी में शामिल हुए और अपने नेतृत्व कौशल के कारण 2007 में सीईओ की भूमिका निभाई. 2017 में बोर्ड के अध्यक्ष बने गए. 2015 के बाद Adobe के कुल राजस्व तीन गुना बढ़ोतरी हुई है. 2022 में कंपनी ने 13,940 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है.
चेन्नई में जन्मी इंद्रा नूई का 2006 से 2018 तक पेप्सिको के सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला था. पेप्सिको इनकी अगुवाई में एक अग्रणी कंपनी बनकर उभरी है. इनके कार्यकाल के दौरान नूई को फोर्ब्स की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से एक और फॉर्च्यून की व्यवसाय में सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से एक का नाम दिया गया था. ये आठवीं भारत के सबसे अमीर शख्स हैं. इसके पास 3,500 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
हैदराबाद में जन्मे नडेला 1992 में माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हुए. 2014 में नडेला को माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बनाया गया था, जो इस कंपनी के तीसरे सीईओ थे. सत्य नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट को एक नई पहचान दिलाई है. सत्य नडेला का नेटवर्थ 5,900 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह भारत के छठवें सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं.
स्टेटिस्टा की रिपोर्ट के अनुसार, आनंद महिंद्रा, एक प्रमुख भारतीय व्यवसायी एक अरब डॉलर के साम्राज्य की देखरेख करते हैं, जिसने 2022 में 55,750 करोड़ रुपये का सालाना राजस्व दर्ज किया है. फोर्ब्स के अनुसार, आनंद महिंद्रा के पास 2.3 बिलियन डॉलर (लगभग 18,862 करोड़ रुपये) की अनुमानित संपत्ति है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -