एक्सप्लोरर
India Top 10 CEOs in World: सुंदर पिचाई से संजय मेहरोत्रा तक, दुनिया में भारत के टॉप टेन सीईओ और उनकी संपत्ति
भारत प्रतिभाशाली लोगों की धरती रही है, जो दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. बिजनेस टाइकून से लेकर कुछ बड़ी कंपनियों में सबसे अधिक वेतन पाने वालों में भारतीय शामिल हैं.

दुनिया में भारत के सीईओ
1/6

यहां उन भारतीय सीईओ की जानकारी दी गई है, जो दुनिया की शीर्ष कंपनियों की कमान संभाल रहे हैं. सबसे पहला नाम आता है सुंदर पिचाई का, जो अभी गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक के सीईओ हैं.
2/6

आईआईटी खड़गपुर से ग्रेजुएशन के बाद 2015 में यह गूगल के सीईओ बन गए. दिसंबर 2019 में Google की मूल कंपनी Alphabet Inc का सीईओ नामित किया गया. टीओआई के मुताबिक, इनकी कुल संपत्ति 1310 मिलियन डॉलर आंकी गई है.
3/6

सत्या नडेला माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ हैं. ये विस्कॉन्सिन-मिल्वौकी और शिकागो विश्वविद्यालयों से डिग्री ली है. 2014 में माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ नियुक्त किया गया था. तब इन्हे भारतीय मूल के सूची में एड किया गया था. वर्तमान में इनकी संपत्ति 1 अरब डॉलर है. वहीं लीना नायर जनवरी 2022 में चैनल की पहली महिला और सबसे कम उम्र की सीईओ बनीं. ये भारतीय मूल की सबसे हालिया सीईओ हैं.
4/6

हैदराबाद के मूल निवासी शांतनु नारायण ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. दिसंबर 2007 में सीईओ नामित होने से पहले शांतनु नारायण एडोब इंक के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी थे. आईआईटी कानपुर से अरविंद कृष्णा ने पढ़ाई की है. अप्रैल 2020 में इन्हें IBM का CEO नामित किया गया और अब अध्यक्ष बनाया गया है.
5/6

माइक्रोन टेक्नोलॉजी के सीईओ संजय मेहरोत्रा कानपुर के मूल निवासी हैं. 2017 में संजय मेहरोत्रा को माइक्रोन टेक्नोलॉजीज का सीईओ नियुक्त किया गया था. वहीं निकेश अरोड़ा ने बीएचयू, बोस्टन कॉलेज और नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की है. जून 2018 में पालो ऑल्टो नेटवर्क्स ने इन्हें सीईओ बनाया था.
6/6

जयश्री उल्लाल का जन्म भारत में हुआ और लंदन जन्म से ही रहीं. वह सांता क्लारा यूनिवर्सिटी और सैन फ्रांसिस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं. वह वर्तमान में अरिस्टा नेटवर्क्स की सीईओ और अध्यक्ष हैं. वहीं नरसिम्हन ने सितंबर 2019 में राकेश कपूर से रेकिट बेंकिज़र के सीईओ का पद संभाला. स्टारबक्स ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि नरसिम्हन 1 सितंबर, 2022 को सीईओ के रूप में हॉवर्ड शुल्त्स का स्थान लेंगे.
Published at : 07 Sep 2023 02:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
