Government Scheme: सरकार छात्रों को रहने-खाने के लिए देती है 50 हजार से ज्यादा की रकम, जानें आप कैसे ले सकते हैं लाभ
यह योजना महाराष्ट्र की सरकार (Maharashtra Government) की ओर से चलाई जाती है, जिसे स्वाधार योजना (Swadhar Yojana 2022) के नाम से जाना जाता है. कोई भी छात्र पढ़ाई (Student Education) से वंचित न रहे इसके के लिए यह योजना चलाई गई है. इसके तहत उन लोगों को लाभ दिया जाता है, जो दूसरे शहर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं और उन्हें हॉस्टल की सुविधा नहीं मिली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा, जिन छात्रों की परिवार की आय 2.5 लाख रुपये सालाना से अधिक नहीं है, उन्हें यह योजना कवर करती है. इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति, नव बौद्ध कैटेगरी के छात्रों को सहायता दी जाएगी. साथ ही 10वीं भी पास करना आवश्यक है. दो साल से ज्यादा के कोर्स करने वाले को इस योजना के तहत लाभ नहीं दिया जाएगा.
इसका मतलब है कि 12वीं और इसके बाद के किसी भी कोर्स में 2 साल के लिए प्रवेश लेते हैं तो उसे इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा. तीन साल या उससे अधिक साल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इसके साथ ही पिछली कक्षा में 60 फीसदी अंक होना चाहिए, जबकि दिव्यांग छात्र के लिए यह 40 फीसदी है. छात्र को महाराष्ट्र का निवासी और खुद का बैंक अकाउंट भी होना अनिवार्य है.
महाराष्ट्र स्वाधार योजना (Maharashtra Swadhar Yojana) में लाभ की बात करें तो बोर्डिंग सुविधा के लिए 28 हजार रुपये, लॉजिंग सुविधा के लिए 15 हजार रुपये, मेडिकल और इंजीनियरिंग कोर्स के लिए छात्रों को पांच हजार रुपये एक्स्ट्रा और अन्य कोर्स में भी प्रवेश के लिए पांच हजार रुपये अतिरिक्त मिलते हैं.
महाराष्ट्र समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाकर आप योजना का फॉर्म डाउनलोड (Swadhar Yojana Form Download) कर सकते हैं. फिर योजना के तहत फॉर्म को फिल करके आवश्यक दस्तावेजों के साथ समाज कल्याण कार्यालय में जमा करना होगा. जांच के बाद योजना का लाभ दिया जाएगा. दस्तावेज के तौर पर आपके पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -