Taapsee Pannu: इंफोसिस की नौकरी छोड़ बनी एक्टर, तापसी का चलता है शादी का बिजनेस, इस स्पोर्ट्स टीम की भी मालकिन
फिल्म इंडस्ट्री के कई नामचीन सितारे बिजनेस की दुनिया में काफी सफल हुए हैं. मौजूदा दौर को भी देखें तो कई ऐसे एक्टर हैं, जो सिनेमा में तो एक्टिव हैं ही, साथ ही साथ बिजनेस में भी हाथ आजमा रहे हैं. तापसी भी उनमें से एक हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतापसी पन्नू सिनेमा इंडस्ट्री में आने से पहले भी करियर में ठीक ठाक सफल थीं. वह हमेशा से पढ़ाई-लिखाई के मामले में काफी होशियार रही हैं.
उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी और मजेदार है कि उन्हें उस इंफोसिस में नौकरी मिल गई थी, जिसमें काम करना आईटी इंडस्ट्री के लोगों का सपना होता है.
इंफोसिस भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है और सफल करियर की एक तरह से गारंटी समझी जाती है. लेकिन तापसी ने फिल्मों में काम करने के लिए इंफोसिस की नौकरी छोड़ दी.
तापसी पन्नू ने दक्षिण की फिल्मों से करियर की शुरुआत की. वह अब तक तमिल, तेलुगू और हिन्दी समेत कई भाषाओं में काम कर चुकी हैं.
आज के समय में तापसी पन्नू किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्मों में दमदार अभिनय कर प्रशंसकों का अपना अलग क्लास तैयार किया है.
शुरुआत से होशियार रहीं तापसी पन्नू सिनेमा में काम करने के साथ-साथ अपना बिजनेस भी चला रही हैं. इस तरह उन्हें सिनेमा के अलावा भी कमाई होती है.
वह अपनी बहन शगुन के साथ ‘दी वेडिंग फैक्ट्री’ नाम से वेडिंग प्लानर का बिजनेस चलाती हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने साल 2015 में की थी. एक तरह से आप इसे रियल लाइफ बैंड, बाजा, बारात भी कह सकते हैं.
तापसी पन्नू स्पोर्ट्स में भी खूब इंटरेस्ट रखती हैं. यही कारण है कि उन्होंने 2018 में एक स्पोर्ट्स टीम खरीद ली. वह भारतीय बैडमिंटन लीग में भाग लेने वाली टीम पुणे सेवन एसेस की मालकिन हैं.
रही बात कमाई की तो वह हर सिनेमा के लिए करीब 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इसके अलावा उन्हें बिजनेस और ब्रांड एंडोर्सिंग से भी कमाई होती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी मौजूदा नेटवर्थ करीब 50 करोड़ रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -