Dividend Stock: टाटा समूह की इस कंपनी ने किया 70 रुपये के तगड़े डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट
Dividend Stock: टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरधारकों की झोली भरने वाली है. इस कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है. यह कंपनी है Tata Elxsi.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppTata Elxsi ने शेयरधारकों के लिए 70 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट भी फाइनल कर लिया है.
कंपनी ने इसका रिकॉर्ड डेट 25 जून, 2024 तय किया है. जिन शेयरधारकों के पास इस दिन तक कंपनी के शेयर होंगे, केवल उन्हें ही इस डिविडेंड का फायदा मिलेगा.
टाटा ग्रुप की Tata Elxsi हेल्थकेयर, ट्रांसपोर्टेशन, कम्युनिकेशन, ऑटोमोटिव, बॉडकास्ट आदि के लिए टेक्नोलॉजी और डिजाइन प्रदान करने का काम करती है.
वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी से मार्च की तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट में 2.32 फीसदी गिरावट देखी गई है. यह गिरकर 196.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था.
पिछले साल इस दौरान कंपनी ने कुल 201.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. कंपनी का इस साल ऑपरेशन से रेवेन्यू 905.90 करोड़ रुपये रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -