France Honour: फ्रांस ने टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन को किया सम्मानित, दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान
टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन को फ्रांस में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर नामक फ्रांस के सर्वोच नागरिक सम्मान फ्रांस के यूरोप और विदेश मामलों के मंत्री कैथरीन कोलोना की ओर से दी गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह सम्मान 59 साल के एन चंद्रशेखरन को भारत और फ्रांस के बीच संबंधों को मजबूत करने और व्यापार के बढ़ावा देने के लिए दिया गया था. यह सम्मान 16 मई को दिया गया था. उनके साथ उनकी पत्नी ललिता और बेटा प्रणव भी थे
पुरस्कार देने के बाद कोलोना ने ट्वीट किया कि टाटा कंपनी फ्रेंको-भारतीय साझेदारी में एक प्रमुख खिलाड़ी है. उन्होंने एन चंद्रशेखरन को फ्रांस का सच्चा मित्र बताया.
पुरस्कार समारोह फ्रांस के निवास में आयोजित किया गया, जिसमें एयरोस्पेस और रक्षा, गतिशीलता, ऊर्जा, उपभोक्ता सामान, कृषि-उद्योग और विलासिता जैसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रमुख इंडो-फ्रेंच कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले 150 से अधिक सीईओ और व्यापार जगत के नेता आए हुए थे.
फ्रांस और भारत के बीच कई रणनीतिक साझेदारी हुई है. सर्विस सेक्टर से लेकर रक्षा और आदि सेक्टरों में भारत से व्यापार हो रहा है.
भारत में 25 से अधिक फ्रेंच आरएंडडी सेंटर्स, 15 संयुक्त इंडो-फ्रेंच अनुसंधान प्रयोगशालाओं और 500 सहयोगी परियोजनाओं के साथ, फ्रांस भारत के सबसे बड़े वैज्ञानिक भागीदारों में से एक के रूप में उभरा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -