Tatkal Ticket Booking: करना चाहते हैं तत्काल टिकट की बुकिंग तो अपनाएं ये ट्रिक! बिना किसी परेशानी के मिलेगी कंफर्म सीट
Tatkal Ticket Booking on IRCTC Booking: इस कारण की बार लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिलता है. इस कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. कई बार लोगों का अचानक से घूमना का प्लान बन जाता है. ऐसे में आखिरी वक्त में कंफर्म टिकट नहीं मिलता है. ऐसे में आप तत्काल टिकट की बुकिंग करवा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतत्काल टिकट की बुकिंग आप रेलवे रिजर्वेशन काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट दोनों से प्राप्त कर सकते हैं. IRCTC की वेबसाइट से बुकिंग करवाने वाले लोग अक्सर यह शिकायत करते हैं कि जब तक वह पेमेंट ऑप्शन तक पहुंचते हैं तब तक तत्काल की पूरी सीट ही फुल हो जाती है. ऐसे में उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है.
अगर आपको भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप एक आसान ट्रिक अपनाकर आसानी से तत्काल टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. यह ट्रिक है मास्टर लिस्ट बनाकर रखना. इंडियन रेलवे मास्टर लिस्ट फीचर की सुविधा देता है.
मास्टर लिस्ट का यूज करके आप यात्री का विवरण जैसे नाम, पता, उम्र, बर्थ आदि डिटेल्स फील करके रख सकते हैं. ऐसे में जब आप तत्काल बुकिंग करते हैं तो आपको यह डिटेल्स फील नहीं करने पड़ते हैं और Add Passengers पर क्लिक करके सारे डिटेल्स खुद ब खुद ऐड हो जाएंगे.
मास्टर फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर My Account में Myprofile को चुनें. इसके बाद Add/Modify Master List ऑप्शन को चुनें.
इसके बाद पैसेंजर के डिटेल्स को फिल कर दें और इसे सब्मिट कर दें. इसके बाद बुकिंग करते वक्त My Saved Passengers) List से ऐड करके आपका बुकिंग आसानी से हो जाएगा. इस ट्रिक से आपकी बुकिंग का टाइम बचता और तत्काल में कंफर्म टिकट मिलने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -