Tax Free Countries in World: इन 11 देशों में नहीं लगता एक भी रुपये टैक्स, पूरी कमाई की होती है बचत
दुनिया में 11 ऐसे देश हैं, जिन्हें एक भी रुपये का टैक्स नहीं देना होता है और लोगों की पूरी कमाई उनके अकाउंट में आती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसबसे पहला नाम द बहामास का आता है, जहां नागरिकों को एक भी रुपये का टैक्स नहीं देना पड़ता है. हालांकि सरकार वैट और स्टांप जैसे चार्ज लगाती है. यह पर्यटन के लिहाज से मशहूर शहर है.
मध्य अमेरिकी के देश पनामा में नागरिकों को कोई टैक्स का भगुतान नहीं करना पड़ता है. यहां समुद्र तटों और कैसीनो की एक बड़ी चेन है. यहां कैपिटल गेन पर भी टैक्स का भुगतान नहीं करना पड़ता है.
यूएई एक ऐसा देश है, जहां पर कच्चे तेल का व्यापार होता है और यहां की आर्थिक स्थिति इसी पर टिकी हुई है. यहां नागरिकों को टैक्स नहीं देना होता है. वहीं ब्रुनेई कच्चे तेल का बड़ा भंडार रखता है. यह एक इस्लामिक कंट्री है और यहां के नागरिको को टैक्स नहीं देना होता है.
कुवैत और ओमान में तेल और गैस भंडार की वजह से इन दोनों देशों की अच्छी कमाई होती है, जिस कारण यहां के नागरिकों को टैक्स नहीं देना होता है. वहीं कतर में भी तेल भंडार होने से किसी तरह का इनकम टैक्स नहीं लिया जाता है.
मालदीव और मोनाको में भी टैक्स का भुगतान नहीं करना होता है. मालदीव एक खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. सबसे छोटे द्वीप राष्ट्र नौरू में नागरिकों को कोई टैक्स का भुगतान नहीं करना होता है.
अफ्रीकी देश सोमालिया में भी स्थिति खराब होने की वजह से कोई टैक्स व्यवस्था नहीं है. इस कारण यहां टैक्स का भुगतान नहीं करना होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -