Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Taylor Swift Tour: एक रात की कमाई 100 करोड़ से ज्यादा, कई टॉप कंपनियों पर भारी हैं अकेली टेलर स्विफ्ट
टेलर स्विफ्ट दुनिया की सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक हैं. दशकों से उनके गानों का जादू पूरी दुनिया के सिर चढ़कर बोल रहा है. अभी भी उनके गाने लगातार चार्टबस्टर बनते रहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुनिया भर में बेहिसाब लोकप्रियता के दम पर टेलर स्विफ्ट अकूत कमाई भी करती हैं. उनकी एक-एक रात की कमाई इतनी है कि अच्छी-खासी कंपनी साल भर में उतने पैसे नहीं बनाती हैं.
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेलर स्विफ्ट अभी हर रात 13 मिलियन डॉलर से ज्यादा यानी 106 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा रही हैं. अभी के समय में अगर कोई कंपनी साल भर में 100 करोड़ रुपये कमा ले तो उसकी गिनती सफल उदाहरणों में होने लगती है.
33 साल की टेलर स्विफ्ट इन दिनों नया रिकॉर्ड बनाने वाली हैं. उनका नाम इतिहास में अब तक एक टूर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हस्ती के रूप में दर्ज होने जा रहा है.
टेलर स्विफ्ट अभी अपने करियर का सबसे बड़ा टूर कर रही हैं. इस टूर में 50 से ज्यादा दिन परफॉर्म करने वाली हैं और इससे वह जबरदस्त पैसे कमाने वाली हैं.
टेलर स्विफ्ट ने इस इराज टूर के अब तक के 22 परफॉर्मेंस से 300 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है. यह अब तक के इतिहास का नया रिकॉर्ड है.
पोलस्टार का आकलन है कि फेमस सिंगर अपने इस सबसे बड़े टूर इराज के कुल 50 डेट से 1.3 बिलियन डॉलर कमा सकती हैं.
टेलर स्विफ्ट की इस कमाई में सिर्फ टिकट की बिक्री से आने वाले पैसों का हिसाब है. इसके अलावा टूर के दौरान तमाम ब्रांडेड सामानों की बिक्री भी की जाती है.
सिंगर के इस टूर के दौरान एक टिकट की औसत कीमत 254 डॉलर है. भारतीय रुपये में बात करें तो टेलर स्विफ्ट के शो को देखने के लिए आपको एक बार में औसतन करीब 21 हजार रुपये खर्च करने पड़ जाएंगे.
हालांकि टिकट की इतनी भारी-भरकम कीमत और यूरोप से लेकर अमेरिका तक रिकॉर्ड महंगाई की मार के बाद भी शो देखने वालों की कमी नहीं है. टेलर स्विफ्ट के मौजूदा टूर के लिए अब तक 11 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -