खरीद रहे हैं Term Insurance तो इन बातों का ख्याल रखना है जरूरी, बाद में नहीं होगी कोई परेशानी
पिछले कुछ सालों में लोगों के बीच जीवन बीमा पॉलिसी खरीदने को लेकर काफी जागरूकता बढ़ी है. टर्म इंश्योरेंस जीवन बीमा पॉलिसी का ही एक हिस्सा है जो पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर उसके परिवार को बड़ा इंश्योरेंस कवर देने में मदद करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआजकल के इस अनिश्चितता के समय में अगर घर के मुखिया की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में घर के आश्रितों को टर्म इंश्योरेंस के द्वारा आर्थिक मदद मिलती है. अगर आपके ऊपर परिवार की जिम्मेदारियां और कई तरह की वित्तीय देनदारियां हैं तो टर्म इंश्योरेंस लेना एक समझदारी भरा कदम हो सकता है.
आजकल मार्केट में कई ऐसी इंश्योरेंस कंपनी है जो टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी बेचती है. लेकिन, कई बार यह समझ में नहीं आता है कि टर्म इंश्योरेंस खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
अगर आप भी टर्म इंश्योरेंस खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. इससे आपको टर्म इंश्योरेंस का पूरा लाभ मिलेगा और यह आपकी सारी जरूरतों को पूरा करेगा.
टर्म इंश्योरेंस खरीदते वक्त अपने परिवार की जरूरतों का ख्याल रखना जरूरी है. मौजूदा समय और भविष्य की जरूरतों का ख्याल रखकर ही टर्म इंश्योरेंस खरीदें. कई बार यह देखा गया है कि लोग टर्म इंश्योरेंस तो खरीद लेते हैं लेकिन, वह उनकी जरूरतों के हिसाब से पर्याप्त नहीं होता है. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के मुताबिक टर्म इंश्योरेंस आपकी सालाना इनकम का कम से कम 9 से 10 गुना तक होना चाहिए.
इसके साथ ही पॉलिसी खरीदते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि पॉलिसी खरीदते वक्त आपकी उम्र कितनी है. अगर आप कम उम्र में पॉलिसी खरीद रहे हैं तो इसकी अवधि लंबी रखें..
टर्म इंश्योरेंस लेते वक्त आमतौर पर लोग यह गलती करते हैं कि वह अपनी बीमारी के बारे में जानकारी नहीं देते हैं. ऐसा करने से बचें. अगर आप पहले से किसी तरह के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रसित हैं तो इसकी जानकारी बीमा कंपनी को पहले ही दें. इससे बाद में क्लेम लेते वक्त किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
टर्म इंश्योरेंस खरीदते वक्त आप केवल उस कंपनी का चुनाव करें, जिसका क्लेम सेटलमेंट रेशियो ज्यादा है. इससे बाद में किसी तरह की अनहोनी होने की स्थिति में आपके परिवार को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -