Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Thailand King: प्लेबॉय किंग के नाम से जाना जाता है ये राजा, 300 कार्स, 21 हेलीकॉप्टर और 3.2 लाख करोड़ संपत्ति का मालिक
2016 के दौरान यह सिंहासन पर बैठे थे. वह दुनिया के सबसे धनी राजाओं में से एक हैं, जिनकी अनुमानित 43 बिलियन डॉलर की शाही संपत्ति है. यह संपत्ति क्राउन प्रॉपर्टी को सौंपा गया था और अब इस राजा के पास है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appथाईलैंड के राजा वजिरालोंगकोर्न का जन्म 28 जुलाई, 1952 को बैंकॉक के ड्यूसिट पैलेस के एम्फोर्न सैथन आवासीय हॉल में हुआ था. वजिरालोंगकोर्न ने अपनी शिक्षा 1956 में शुरू की, जब उन्होंने ड्यूसिट पैलेस के चित्रलाडा स्कूल में किंडरगार्टन में दाखिला लिया. 1970 में अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरी की.
इसके बाद 1972 में राजकुमार ने कैनबरा ऑस्ट्रेलिया के रॉयल मिलिट्री कॉलेज डंट्रोन में दाखिला लिया और न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद 1982 में सुखोथाई थम्माथिरत ओपन यूनिवर्सिटी से दूसरी ग्रेजुएशन की डिग्री ली.
बैंकॉक पोस्ट के अनुसार, वजिरालोंगकोर्न को पहले फुटबॉल प्रिंस के नाम से जाना जाता था. हालांकि इन्हें साइकिलिंग में भागीदारी पर ज्यादा पहचान मिली थी. वह बचपन से ही खेलो में रुचि रखते हैं. घुड़सवारी के अलावा उन्होंने फुटबॉल, रग्बी और रोइंग समेत कई खेल में अपनी कला दिखाई है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, थाईलैंड के इस राजा को कुछ लोग 'प्लेबॉय' किंग के नाम से भी जानते हैं.
थाईलैंड के इस राजा को राम एक्स के नाम से से भी जाना जाता है. इनके पास हीरे और रत्नों का व्यापकर कलेक्शन है. इनके पास हजारों एकड़ जमीन, कारों का कलेक्शन और कई अन्य वैभवशाली संपत्तियां भी हैं. फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, थाईलैंड के शाही परिवार की कीमत 40 अरब डॉलर यानी 3.2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
थाईलैंड के राजा राम एक्स के पास 6,560 हेक्टेयर भूमि है और पूरे देश में उनके 40,000 किराये के अनुबंध हैं, जिनमें से 17,000 बैंकॉक में हैं. इन जमीन पर इमारतों के साथ मॉल भी खुले हुए हैं. इनके पास 21 हेलीकॉप्टर सहित 38 विमान, 300 लग्जरी गाड़ियां और 52 नाव हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -