Luxury Train: ये है दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेनों में शामिल Orient Express, बड़े-बड़े होटल हो जायेंगे फेल
Luxury Train Orient Express : ट्रेन (Train) की सवारी की खूबसूरती को वही समझ सकता है, जिसे फ्लाइट, गाड़ी या बाइक से ज्यादा ट्रेन से घूमना पसंद हो. कई लोगों ट्रेन यात्रा करना बेहद अच्छी लगाती है. दुनिया में कई ऐसी लग्जरी ट्रेनें (Luxury Trains) हैं, जिनके आगे बड़े-बड़े होटल्स भी फेल हो सकते है. ऐसी ही एक ट्रेन है वेनिस सिम्पलॉन ओरिएंट एक्सप्रेस (Venice Simplon Orient Express). यह दुनिया की सबसे अधिक फेमस लग्जरी ट्रेनों में से एक है. आपको इसके अंदर और बाहर के नज़ारे दिखते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppVenice Simplon Orient Express ट्रेन लंदन से इटली के वेनिस तक चलती हैं. इस ट्रेन का उद्देश्य ब्रिटेन को यूरोपियन रेल नेटवर्क से लिंक करना था. वेनिस सिम्पलॉन ओरिएंट-एक्सप्रेस पेरिस या लंदन जाने से पहले प्राग, बुडापेस्ट और वियना भी लेकर जाती थी. यह दुनिया की सबसे महंगी ट्रेनों में शामिल है.
Orient Express ने यात्रियों को बिल्कुल होटल जैसा फील दिया. इस ट्रैन में फाइव स्टार होटल में मिलने हर सुविधा मौजूद है. इस ट्रेन में Bar, Theme Restaurant , Bathrooms, 24-hour Butler Service and Free Wine जैसी कई लग्जरी सेवाएं मिलती है.
Tesla and SpaceX के मालिक एलन मस्क ने इस ट्रेन की तारीफ की है. हिस्ट्री इन पिक्चर्स नाम के एक ट्विटर हैंडल से इस ट्रेन के इंटीरियर की एक फोटो शेयर की गई थी. यह लम्बी दूरी की यात्री ट्रेन 1883 में तैयार की गई थी. इस ट्वीट पर एलन मस्क ने कॉमेंट किया कि ट्रेन का इंटीरियर वास्तव में ग्रेट स्टाइल का है.
Venice Simplon Orient Express ट्रेन को शुरू करने के पीछे कारण ब्रिटेन को यूरोपियन रेल नेटवर्क से लिंक करना था. इस ट्रेन ने लंदन से वेनिस और वेनिस से लंदन तक यात्रियों को सफर का आनंद दिया है.
आपको बता दे कि भारत में भी लग्जरी ट्रेनें हैं. इसमें रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स (Royal Rajasthan On Wheels), जिसे पैलेस ऑन व्हील्स के नाम से जानते है. भारत में एक और लग्जरी ट्रेन है, जिसका नाम है महाराजा एक्सप्रेस. इस ट्रेन में आप जैसे ही कदम रखेंगे, आपको राजा महाराजाओं वाली फीलिंग आने लगेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -