Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jute Stocks: सरकार के एक फैसले से आ गई रौनक, 1 दिन में 20 पर्सेंट तक उछले ये 3 शेयर
आज 11 दिसंबर के कारोबार में जूट सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त रैली दर्ज की गई. सोमवार के कारोबार में जूट इंडस्ट्री से जुड़े 3 शेयरों में 20 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलुडलो जूट स्पेशियलिटीज लिमिटेड का शेयर सोमवार को बीएसई पर 17 फीसदी से ज्यादा की तेजी में रहा. इसके साथ ही यह शेयर 52-सप्ताह के अपने नए उच्च स्तर 99.95 रुपये तक गया. कारोबार समाप्त होने के बाद यह 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 98.16 रुपये पर बंद हुआ.
शेवियॉट कंपनी लिमिटेड के शेयरों पर आज अपर सर्किट लग गया. यह शेयर बीएसई पर 20 फीसदी की उछाल के साथ 1,524.75 रुपये पर पहुंच गया. यही इस शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर भी है.
वहीं ग्लॉस्टर लिमिटेड के शेयर के भाव में आज 14 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. यह शेयर भी आज 969.90 रुपये के अपने 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर तक पहुंचा.
जूट इंडस्ट्री के शेयरों में आज अचानक आई इस तरह की शानदार तेजी के लिए सरकार का एक ताजा फैसला जिम्मेदार है. सरकार ने हाल ही में जूट पैकेजिंग मटीरियल्स से जुड़े नियमों में बदलाव किया है.
सरकार ने 2023-24 के लिए बदलावों को हाल में बताया है. इसके अनुसार अब खाने वाले अनाजों की 100 फीसदी पैकेजिंग जूट के थैलों में होगी.
वहीं चीनी के मामले में 20 फीसदी पैकेजिंग में जूट के थैलों का इस्तेमाल करना होगा. इसकी जानकारी सामने आते ही जूट शेयरों की डिमांड तेज हो गई.
सरकार के इस फैसले को जूट कंपनियों के लिए सकारात्मक माना जा रहा है क्योंकि इसके बाद पैकेजिंग के लिए जूट के थैलों की मांग बढ़ने वाली है. यही कारण है कि आज इस सेक्टर के शेयर रॉकेट बन गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -