FD Rates: एफडी पर 9 फीसदी से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं ये 5 बैंक, बस जरूरी है यह एक शर्त
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने पिछली 2 बैठकों से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. खुदरा महंगाई की दरों में आ रही कमी से रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लेने में मदद मिली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि उसे पहले करीब एक साल के दौरान रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में तेजी से बढ़ोतरी की. महज साल भर के भीतर रिजर्व बैंक के रेपो रेट में 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई.
रेपो रेट बढ़ने से लोगों को एक तरफ नुकसान हुआ तो दूसरी तरफ फायदा. एक तरफ कर्ज महंगे हुए और ईएमआई का बोझ बढ़ गया, जबकि दूसरी ओर सेविंग अकाउंट से लेकर एफडी पर ब्याज बढ़ गया.
यह रेपो रेट के लगातार बढ़ने का ही नतीजा है कि एक बार फिर से बैंक एफडी पर 9 फीसदी से ज्यादा ब्याज देने लग गए हैं. हालांकि अभी ब्याज की यह ऊंची दर सभी ग्राहकों के लिए नहीं है. 9 फीसदी से ज्यादा ब्याज का लाभ सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों के लिए है.
Unity Small Finance Bank: यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 181 से 201 दिनों की परिपक्वता पर 9.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. वहीं 1001 दिनों की परिपक्वता वाली एफडी पर ब्याज की दरें 9.50 फीसदी हैं.
Fincare Small Finance Bank: फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के वरिष्ठ नागरिक ग्राहक 1000 दिनों की परिपक्वता वाली एफडी पर 9.11 फीसदी की दर से ब्याज पा सकते हैं.
Jana Small Finance Bank: जन स्मॉल फाइनेंस बैंक भी वरिष्ठ नागरिकों को 9 फीसदी से ज्यादा ब्याज दे रहा है. यह ब्याज दर 366 से 499 दिन, 501 से 730 दिन और 500 दिन की मैच्योरिटी वाली एफडी पर मिल रही है.
Suryoday Small Finance Bank: सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 5 साल की परिपक्वता वाले सावधि जमा पर वरिष्ठ नागरिकों को 9.6 फीसदी का ब्याज दे रहा है. वहीं 999 दिन की परिपक्वता पर 9 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
ESAF Small Finance Bank: ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 2 से 3 साल की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 9 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -