Penny Stocks: इन 5 सस्ते शेयरों की ऊंची उड़ान, एक सप्ताह में दिया 80 फीसदी तक रिटर्न
बीता सप्ताह निवेशकों के उस एक धड़े के लिए भी खास बन गया, जो पेनी शेयरों में निवेश करना पसंद करते हैं. पेनी शेयर वैसे स्टॉक को कहा जाता है, जिनकी कीमतें मामूली होती हैं. बाजार में निवेशकों के एक सेक्शन को ऐसे शेयर काफी पसंद आते हैं. हालांकि पेनी शेयरों को काफी रिस्की माना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफार्मा सेक्टर की कंपनी जेनफार्मासेक लिमिटेड (Genpharmasec) के शेयरों में सप्ताह के अंतिम दिन 7.56 फीसदी की जबरदस्त तेजी आई. पूरे सप्ताह में यह 22 फीसदी मजबूत होकर 2.42 रुपये पर पहुंच गया.
पिछले सप्ताह के दौरान शानदार परफॉर्म करने वाले शेयरों में अद्विक कैपिटल (Advik Capital) का नाम शामिल रहा. इस शेयर ने सप्ताह भर में 23 फीसदी की तेजी दिखाई. शनिवार को यह शेयर 1.41 फीसदी उछलकर 2.87 रुपये पर बंद हुआ.
सवाका बिजनेस मशीन्स (Sawaca Business Machines) ने सप्ताह के दौरान निवेशकों को 27 फीसदी का रिटर्न दिया. सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को यह शेयर 6.45 फीसदी उछलकर 1.65 रुपये पर बंद हुआ.
फार्मा सेक्टर के एक अन्य शेयर जॉनसन फार्माकेयर (Johnson Pharmacare) में भी जबरदस्त तेजी आई. शनिवार को यह 9.52 फीसदी की तेजी के साथ 1.15 रुपये पर पहुंच गया, जबकि पूरे सप्ताह में इसके भाव में 31 फीसदी की तेजी आई.
लीडिंग लीजींग फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट (Leading Leasing Finance And Investment) के शेयरों में सप्ताह के दौरान सबसे ज्यादा 82 फीसदी की जबरदस्त तेजी आई. यह शेयर शनिवार को 8.22 फीसदी की तेजी के साथ 3.95 रुपये पर बंद हुआ.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -