In Pics: इन चार शेयर्स ने अपने इन्वेस्टर्स को दिया तगड़ा रिटर्न, 10 साल में कई गुना तक बढ़े ये स्टॉक्स
Multibagger Shares: आज आप भी ऐसे शेयर्स में पैसे लगाना चाहते हैं जिसने अपने निवेशकों को लंबी अवधि यानी 10 साल में तगड़ा रिटर्न दिया है. आइए जानते हैं इस बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअल्काइल एमाइन (Alkyl Amines) एक केमिकल कंपनी है जिसने अपने निवेशकों को 10 साल में 100 गुना से ज्यादा का रिटर्न दिया है. दस साल पहले यह शेयर 27 रुपये पर था जो अब बढ़कर 2,788 रुपये पर आखिरी कारोबारी दिन बंद हुआ है.
जीआरएम ओवरसीज (GRM Overseas) बासमती चावल का कारोबार करने वाली कंपनी है. उसने अपने निवेशकों को 10 साल में 184 गुना तक का रिटर्न दिया है. यह शेयर 2 रुपये से बढ़कर 10 साल बाद 375 रुपये तक पहुंच गया है.
तनला प्लेटफॉर्म (Tanla Platforms) कम्युनिकेशन कंपनी है. इस शेयर ने निवेशकों को 10 सालों में 12,000 गुना से ज्यादा का रिटर्न दिया है. दस साल पहले इस शेयर का प्राइस 6 रुपये था जो अब बढ़कर 776 रुपये पर आखिरी कारोबारी दिन बंद हुआ है.
ज्योति रेजिन (Jyoti Resins) एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसने निवेशकों को 10 साल में 39000 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह शेयर 3.50 रुपये से बढ़कर 1325 रुपये पर पहुंच गया है.
यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना के लिए दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -